Wednesday, September 18, 2024
HomeMiscellaneousअजिंक्य रहाणे ने काउंटी क्रिकेट में लगाया शतक:ग्लमॉर्गन के खिलाफ मैच ड्रॉ...

अजिंक्य रहाणे ने काउंटी क्रिकेट में लगाया शतक:ग्लमॉर्गन के खिलाफ मैच ड्रॉ कराया, लेस्टरशायर ने 74 पर गंवा दिए थे 3 विकेट

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने काउंटी क्रिकेट में शतकीय पारी खेली। उन्होंने ग्लमॉर्गन के खिलाफ दूसरी पारी में 192 बॉल पर 102 रन बनाए। 36 साल के रहाणे की पारी के दम पर लेस्टरशायर की टीम मैच ड्रॉ करने में कामयाब रही। एक समय टीम पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था। कार्डिफ में रहाणे की टीम लेस्टरशायर पहली पारी में 251 रन पर ऑलआउट हो गई थी। फिर टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रही ग्लमॉर्गन ने अपनी पहली पारी 550/9 पर घोषित की थी। लेस्टरशायर ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 369 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया। हैंड्सकॉम्ब के साथ 183 रन की साझेदारी
लेस्टरशायर की टीम पर दूसरी पारी में शुरुआती झटकों के कारण पारी की हार का खतरा था। टीम ने 74 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रहाणे ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ चौथे विकेट के लिए 303 बॉल पर 183 रन की साझेदारी की। रहाणे ने 192 गेंदों का सामना करते हुए, कुल 102 रन बनाए। उनकी इस पारी ने ग्लमॉर्गन की बढ़त को काफी कम कर दिया। जब रहाणे का विकेट गिरा तो लेस्टरशायर का स्कोर 257 था। यहां टीम को पारी की हार से बचने के लिए ग्लमॉर्गन को सिर्फ 42 रनों की जरूरत थी। रहाणे ने पहली पारी में बनाए थे 42 रन, इंग्रम का दोहरा शतक
रहाणे ने पहली पारी में 42 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के सहारे टीम 251 रन तक पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन जवाब में ग्लमॉर्गन की टीम ने कोलिन इंग्रम की 253 रनों की पारी की मदद से 550 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया और 299 रनों की बढ़त ले ली। टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं रहाणे
अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए भी नहीं चुना गया है। उन्होंने भारत के लिए जुलाई 2023 में आखिरी मैच खेला था। IPL-2024 में भी रहाणे का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे रहाणे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्हें भारतीय टीम के लिए टेस्ट में 12 शतक लगाए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments