स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज US ओपन के दूसरे राउंड में बाहर हो गए। वर्ल्ड नंबर-3 अल्काराज को शुक्रवार को मेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में आर्थर ऐश स्टेडियम के सेंटर कोर्ट पर वर्ल्ड रैंकिंग में 74वें स्थान पर काबिज बोटिक वान डी जैंडस्कल्प ने हराया। नीदरलैंड के जैंडस्कल्प ने दो घंटे 19 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 7-5, 6-4 से हराया। वहीं पूर्व नंबर-1 जापान की नाओमी ओसाका विमेंस सिंगल्स के दूसरे राउंड में हारकर बाहर हो गईं। उन्हें चेक की करोलिना मुचोवा ने 6-3, 7-6 से हराया। बोटिक चौथी बार US ओपन में खेल रहे
वर्ल्ड नंबर 74 बोटिक चौथी बार US ओपन में खेल रहे है। उन्होंने 2021 में पहली बार हिस्सा लिया था। उस साल वे क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे। साल 2022 औऱ 2023 में दूसरे राउंड में हारकर बाहर हो गए थे। बोटिक ने अब तक एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं है। खराब फॉर्म से जूझ रहे अल्काराज
जैंडस्कल्प ने पहले राउंड में कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 6-4, 7-5, 6-4 से हराया था। दूसरी ओर, अल्काराज ने अपने पहले राउंड में ऑस्ट्रेलिया के ली तूको 6-2, 4-6, 6-3, 6-1 से हराया था। अल्काराज का फॉर्म पिछले कुछ समय से खास नहीं रहा है। पेरिस ओलिंपिक के फाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने के बाद उन्हें सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही गेल मोनफिल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अल्कारेज ने 2022 में पहला ग्रैंड स्लैम जीता, वर्ल्ड नंबर-1 भी बने
2022 अल्कारेज का साल रहा। वह ऑस्ट्रेलिया ओपन में पहली बार 31वीं वरीयता लेकर उतरे। वह तीसरे ही राउंड में हार गए, लेकिन मियामी, मैड्रिड, रियो और कोंडे गोडो ओपन मिलाकर चार ATP खिताब जीते। इसी साल US ओपन फाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-5 कास्पर रूड को 4-6, 6-2, 7-6, 6-3 के अंतर से हराया और अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता। साल का अंत उन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 बनकर किया और 2023 में भी इसी फॉर्म को जारी रख विंबलडन फाइनल भी जीता। अल्कारेज ने इस साल एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फ्रेंच ओपन का टाइटल जीता था। इसके अलावा पेरिस ओलिंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल भी जीता था। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढे़ं… डिज्नी-स्टार ने वर्ल्ड कप के शेड्यूल पर सवाल उठाए:कहा- सुबह मैच होने से ब्रॉडकास्टिंग को नुकसान हुआ, पिचें भी खराब थीं अमेरिका और वेस्टइंडीज में इसी साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल और टाइमिंग पर ब्रॉडकास्टर डिज्नी-स्टार ने सवाल उठाए हैं। डिज्नी-स्टार भारत में ICC इवेंट्स का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, जिन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में टी-20 वर्ल्ड कप मैच दिखाए गए थे। पूरी खबर… बरिंदर सरन का इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट:भारत के लिए 6 वनडे, 2 टी-20 खेले; 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद से IPL जीता भारत के लेफ्ट आर्म पेसर बरिंदर सरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। 31 साल के सरन ने 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया। उसी साल उन्होंने जनवरी से जून के बीच भारत के लिए 6 वनडे और 2 टी-20 खेले। तब से उन्हें इंडियन टीम में मौका नहीं मिल सका। पूरी खबर…
अल्काराज US ओपन से बाहर:वर्ल्ड नंबर-74 ने सीधे सेटों में हराया; पूर्व नंबर-1 ओसाका भी हारीं
RELATED ARTICLES