Monday, September 16, 2024
HomeMiscellaneousअल्कारेज की ग्रैंड स्लैम में लगातार 15वीं जीत:ऑस्ट्रेलिया के ली तू को...

अल्कारेज की ग्रैंड स्लैम में लगातार 15वीं जीत:ऑस्ट्रेलिया के ली तू को हराया, इवांस-खाचानोव का मैच रिकॉर्ड साढ़े पांच घंटे चला

स्पेन के कार्लोस अल्कारेज यूएस ओपन के दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं। 21 साल के अल्कारेज ने मंगलवार को पहले राउंड में ऑस्ट्रेलिया के ली तू को लगातार 4 सेटों में हराया। अल्कारेज ने ली तू को चार सेट्स में 6-2, 4-6, 6-3, 6-1 से मात दी। यह अल्कारेज की किसी भी ग्रैंड स्लैम में लगातार 15वीं जीत है। इवांस-खाचानोव का मैच साढ़े पांच घंटे चला
दूसरी ओर ब्रिटेन के डैन इवांस ने रूस के कारेन खाचानोव को रिकॉर्ड 5 घंटे 35 मिनट चले मुकाबले में 6-7, 7-6, 7-6, 4-6, 6-4 से हराया। यह यूएस ओपन के इतिहास का सबसे लंबा मुकाबला रहा। इससे पहले 1992 में स्टीफन एडबर्ग और माइकल चांग के बीच सेमीफाइनल मैच 5 घंटे 26 मिनट तक चला था। ओसाका-स्वियातेक की आसान जीत
अमेरिकन ओपन के विमेंस सिंगल्स में नाओमी ओसाका, इगा स्वियातेक ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। लंबे समय बाद कोर्ट में वापसी कर रहीं ओसाका ने 10वीं रैंकिंग वाली येलेना ओस्टापेंको को 6-3, 6- 2 से हराया। उन्होंने चार साल में पहली बार टॉप-10 में शामिल किसी खिलाड़ी को हराया है। टॉप सीड इगा स्वियातेक ने कैमिला राखिमोवा को 6-4, 7- 6 से हराया। जोकोविच और एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी जीते
इससे पहले, सोमवार को डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच और एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने भी पहले दौर में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। सर्बियाई स्टार जोकोविच ने माल्डोवा के राडू अल्बोट को 6-2, 6-2, 6-4 से हराया। वहीं, 2020 यूएस ओपन के उपविजेता जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपने हमवतन मैक्सिमिलन मार्टेनर को 6-2, 6-7 (5-7), 6-3, 6-2 से हराया। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… आर. अश्विन ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम का बचाव किया:बोले- यह खेल को दिलचस्प बनाता है; नए भारतीय खिलाड़ियों को मदद मिली भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने IPL में इम्पैक्ट प्लेयर नियम का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि यह नियम खेल को दिलचस्प बनाता है। इससे नए भारतीय खिलाड़ियों को मदद मिली है। अगर इसे समाप्त किया जाएगा तो एक दिलचस्पी भी समाप्त हो जाएगी।​​​​​​​ पूरी खबर… शाकिब जब तक दोषी साबित नहीं होते, खेलते रहेंगे- BCB:प्रेसिडेंट फारूक अहमद बोले- भारतीय दौरे में टीम का हिस्सा होंगे​​​​​​​ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हत्या के आरोप में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का बचाव किया है। बोर्ड के प्रेसिडेंट फारुक अहमद ने कहा- ‘शाकिब अल हसन जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते हैं। तब तक बांग्लादेश के लिए खेलना जारी रखेंगे। हम उन्हें भारतीय दौरे के लिए भी टीम में चाहते हैं।’​​​​​​​ पूरी खबर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments