बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान को लगता है कार्लोस अल्कारेज सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक बनने की क्षमता रखते हैं। साथ ही उन्होंने कहा मैं शर्त लगा सकता हूं कि इस बार विंबलडन का खिताब अल्कारेज जीत सकते हैं। आमिर खान इस वक्त लंदन में हैं, जहां वह विंबलडन 2024 देखने पहुंचे। उन्होंने यहां स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, अल्कारेज वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं। बेशक, उसने अभी शुरुआत की है, लेकिन मुझे लगता है कि अगर वह इसी तरह खेलना जारी रखते है तो वह सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक बनने की क्षमता रखते हैं। मुझे लगता है कि मैं अल्कारेज पर शर्त लगाऊंगा। नोवाक जोकोविच भी शानदार खेल रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अल्कारेज खिताब जीत सकते हैं। सेमीफाइनल में अल्कारेज का सामना मेदवेदेव से होगा
स्पेन के कार्लोस अल्कारेज विंबलडन 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने 9 जुलाई को खेले गए क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के टॉमी पॉल के खिलाफ जीत हासिल की। उन्होंने पॉल को 5-7, 6-4, 6-2, 6-2 से हराया। पहला सेट 5-7 से हारने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन अल्कारेज ने वापसी की और लगातार तीनों सेट जीत कर मैच जीत लिया। सेमीफाइनल में उनका सामना डेनियल मेदवेदेव से होगा। महाराष्ट्र स्टेट चैंपियन रह चुके हैं आमिर
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में आमिर ने बताया, वे भी टेनिस खेलते थे और महाराष्ट्र स्टेट चैंपियन भी रहे। लेकिन उन्होंने बाद में टेनिस खेलना छोड़ दिया और पूरी तरह से फिल्मों में आ गए। उन्होंने आगे कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं इसमें कभी भी किसी बड़े लेवल तक पहुंच सकता था। लेकिन मैंने वास्तव में खेल का आनंद लिया और इसलिए इसे खेलते समय मुझे बहुत मजा आया। और फिर एक दिन, मेरे पिताजी ने फैसला किया कि मुझे खेलना बंद कर देना चाहिए। इसलिए मैंने खेलना बंद कर दिया। विंबलडन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… मेदवेदेव-अल्कारेज विंबलडन के सेमीफाइनल में:लगातार दूसरी बार दोनों होंगे आमने- सामने; क्रोएशिया की डोना वेकिच पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के टॉप-4 में डेनियल मेदवेदेव और कार्लोस अल्कारेज अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैच जीत कर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। अब दोनों विंबलडन में लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में आमने- सामने होंगे। पिछले साल दोनों इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अल्कारेज को जीत मिली थी। पूरी खबर… जोकोविच-मुसेटी और रयबाकिना विंबलडन के सेमीफाइनल में:जोकोविच को मिला वॉकओवर; मुसेटी पहली बार किसी ग्रैड स्लैम के टॉप-4 में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और टूर्नामेंट के नौवें सीड एलेक्स डी मिनौर के साथ होना था। मैच से कुछ घंटे पहले मिनौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्वार्टर फाइनल में नहीं खेलने की घोषणा की। उन्होंने जानकारी दी कि वह चोट की वजह से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले रहे हैं। पूरी खबर…
आमिर खान ने कार्लोस अल्कारेज की तारीफ की:बोले- उनमें सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक बनने की क्षमता; विंबलडन देखने पहुंचे बॉलीवुड स्टार
RELATED ARTICLES