Monday, September 9, 2024
HomeMiscellaneousइंग्लिश पेसर्स ने आधी श्रीलंकाई टीम को पवेलियन भेजा:लंच तक स्कोर 80/5;...

इंग्लिश पेसर्स ने आधी श्रीलंकाई टीम को पवेलियन भेजा:लंच तक स्कोर 80/5; कप्तान डी सिल्वा पारी संभलने में जुटे; वोक्स को 2 विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही है। टीम ने बुधवार को पहले दिन लंच ब्रेक तक 80 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल, कप्तान धनंजय डी सिल्वा 28 रन और कामिंदु मेंडिस 5 रन पर नाबाद हैं। मैनचेस्टर में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के टॉप-5 बैटर्स खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज खाता भी नहीं खोल सके। जबकि ओपनर्स ने मिलकर महज 6 रन का योगदान दिया। कुसल मेंडिस ने 24 रन की पारी खेली। एटकिंसन को पहली सफलता, वोक्स को ओवर में दो विकेट
गस एटकिंसन ने इंग्लिश टीम के विकेट का खाता खोला। उन्होंने श्रीलंकाई पारी के छठे ओवर में दिमुथ करुणारत्ने को विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों कैच कराया। करुणारत्ने 18 बॉल पर 2 रन बनाकर आउट हुए। अगले ओवर में क्रिस वोक्स ने ओवर में दो बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने क्रिस वोक्स ने मदुशंका को रूट के हाथों कैच कराया, जबकि मैथ्यूज को LBW किया। फिर मार्क वुड ने कुसल मेंडिस और शोएब बसीर ने चंडीमल के विकेट लिए। टॉप-5 बैटर्स 25 का आंकड़ा पार नहीं कर सके
श्रीलंकाई टीम की ओर से टॉप-5 बल्लेबाज 25 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सके। ओपनर मदुशंका 4 और करुणारत्ने 2 रन बनाकर आउट हुए। जबकि मेंडिस ने 24 रन जोड़े। एंजेलो मैथ्यूज अपना खाता भी नहीं खोल सके। चंडीमल ने 17 रन का योगदान दिया। रत्नायके टेस्ट डेब्यू कर रहे, स्टोक्स की जगह पोप कप्तान
तेज गेंदबाज मिलन रत्नायके टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। दूसरी ओर, इंग्लैंड बैजबॉल में पहली बार बेन स्टोक्स के बिना खेल रहा है। वे इस माह डोमेस्टिक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। ओली पोप इंग्लिश टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि डैन लॉरेंस को जैक क्राउली की जगह ओपन करेंगे। क्राउली के हाथ की अंगुली फ्रेक्चर हो गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments