Monday, September 16, 2024
HomeMiscellaneousइंग्लैंड vs श्रीलंका लॉर्ड्स टेस्ट:रूट के घर पर 6500 टेस्ट रन पूरे;...

इंग्लैंड vs श्रीलंका लॉर्ड्स टेस्ट:रूट के घर पर 6500 टेस्ट रन पूरे; पहले सेशन में इंग्लिश टीम ने गंवाए 3 विकेट

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार को श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड ने पहला सेशन खत्म होने तक 3 विकेट गंवा दिए। इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान जो रूट ने इंग्लैंड में 6500 टेस्ट रन पूरे कर लिए। वह 29 रन बनाकर हैरी ब्रूक के साथ नॉटआउट रहे। ब्रूक 9 रन बना चुके हैं। डकेट 40 रन बनाकर आउट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम से बेन डकेट और डैन लॉरेंस ने संभलकर शुरुआत की। हालांकि, लॉरेंस 9 रन बनाकर आउट हो गए, उनके बाद कप्तान ओली पोप भी 1 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डकेट ने रूट के साथ टीम को संभाला और स्कोर 50 के पार ले गए। डकेट 40 रन बनाकर प्रबाथ जयसूर्या का शिकार हुए और उनकी रूट के साथ 40 रन की पार्टनरशिप भी टूट गई। रूट-ब्रूक ने 100 के करीब पहुंचाया
श्रीलंका से प्रबाथ जयसूर्या, लहिरु कुमारा और असिथा फर्नांडो को 1-1 विकेट मिला। 3 विकेट गिरने के बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने टीम को संभाला। दोनों पहले सेशन का खेल खत्म होने तक स्कोर 97 तक ले गए। रूट के घर पर 6500 टेस्ट रन पूरे
जो रूट ने पारी में 13वां रन लेते ही इंग्लैंड में 6500 टेस्ट रन पूरे कर लिए। वह अपना 77वां टेस्ट खेल रहे हैं और 134वीं पारी में ही उन्होंने 6500 रन पूरे कर लिए। इंग्लैंड में उनसे ज्यादा रन एलेस्टेयर कुक ने ही बनाए हैं, कुक के नाम 89 टेस्ट में 6568 रन हैं। रूट के नाम इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 19 टेस्ट शतक हैं। उनके बाद कुक, इयन बेल, ग्राहम गूच और केविन पीटरसन ने इंग्लैंड में 15-15 सेंचुरी लगाई हैं। रूट और कुक दोनों के नाम इंग्लैंड में 32-32 फिफ्टी हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: ओली पोप (कप्तान), बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन और शोएब बशीर। श्रीलंका: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), निशान मदुष्का, दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसांका, एंजलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), कमिंडु मेंडिस, प्रबाथ जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, लहिरु कुमारा और मिलन रत्नायके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments