Monday, September 9, 2024
HomeMiscellaneousइंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का मेगा ऑक्शन अक्टूबर में:लीग के कोफाउंडर-डायेरक्टर ईशान...

इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का मेगा ऑक्शन अक्टूबर में:लीग के कोफाउंडर-डायेरक्टर ईशान लोखंडे ने से कहा- नेशनल चैंपियनशिप देखना करियर का टर्निंग पॉइंट

इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के को-फाउंडर और CEO ईशान लोखंडे ने से बताया कि मैं 1999 में पुणे के बाबूराव सनस स्पोर्ट्स ग्राउंड में एक रेसिंग नेशनल चैंपियनशिप देखने गया था, वो चैंपियनशिप मेरे पूरे करियर की टर्निंग पॉइंट थी। ईशान लोखंडे ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया, मैं और मेरा परिवार टेनिस बैकग्राउंड से आते है। लेकिन, मेरी रेसिंग में दिलचस्पी माउंटेन बाइकिंग से हुई है। उन्होंने कहा, टेनिस के लिए हम लोग माउंटेन बाइकिंग (साइकलिंग का एक वेरिएशन है) की ट्रेनिंग करते थे। इसी समय से मेरी रेसिंग में दिलचस्पी शुरू हुई। 1999 में मुझे पता चला कि पुणे के बाबूराव सनस स्पोर्ट्स ग्राउंड में नेशनल चैंपियनशिप की रेस है। मैं उसे देखने गया और वो मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट रहा। उन्होंने बातचीत के दौरान आगे बताया, जब से मैंने वो चैंपियनशिप देखी, तभी से मैं रेसिंग को प्यार करने लगा। ये कुछ अलग था, जो हर कोई नहीं कर सकता था। मुझे चैलेंज पसंद है इसलिए मैंने सोच लिया मैं यही करूंगा। मैंने घर पर आकर तो उन्हें यकीन नहीं हुआ, मैंने बोला मुझे सच में करना है, वहीं से मेरा रेसिंग करियर शुरू हुआ। दूसरे सीजन के लिए दुनियाभर से जबरदस्त रेस्पॉन्स
उन्होंने आगे कहा, दूसरे सीजन के लिए दुनियाभर से जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। दूसरे सीजन के मेगा ऑक्शन के लिए पहले तीन हफ्ते में रिकॉर्ड राइडर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। यह रजिस्ट्रेशन विंडो 21 जून से शुरू हुआ। सीजन-2 में पहले तीन हफ्ते में ही 100 से अधिक रजिस्ट्रेशन पार हो गए हैं। मेगा ऑक्शन इस साल अक्टूबर में होगा- ईशान
साथ ही उन्होंने बताया, लीग का दूसरे सीजन के लिए मेगा ऑक्शन इस साल अक्टूबर में होगा। सुपरक्रॉस मोटरसाइकिल रेसिंग स्टेडियम में मिट्टी के ट्रैक पर होती है। सुपरक्रॉस रेसिंग के दौरान रेसर स्टंट भी करते नजर आते हैं। इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग का पहला सीजन काफी शानदार रहा था और दूसरे सीजन अगले साल खेला जाएगा। पहला सीजन इसी साल जनवरी से मार्च के बीच खेला गया था। यह तीन लेग में खेला गया। पहला लेग पुणे, दूसरा अहमदाबाद और तीसरा बेंगलुरु में हुआ। ईशान के पास रेसिंग का 8 साल का अनुभव
ईशान लोखंडे के पास रेसिंग का 8 साल का अनुभव है। वे भारत के शीर्ष मोटोक्रॉस रेसर में से एक हैं। वे इंटरनेशनल मोटोक्रॉस टीम में रेस करने वाले पहले भारतीय भी हैं। ईशान मोटरस्पोर्ट्स से पहले टेनिस खेलते थे। उन्होंने नेशनल और ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट खेला है। जनवरी से मार्च 2025 तक चलेगा दूसरा सीजन
लीग के दूसरे सीजन की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। दूसरा सीजन जनवरी से मार्च 2025 तक चलेगा। अपने उद्घाटन सत्र की सफलता के बाद ISRL ज्यादा रेस, नए स्टेडियम और एक रोमांचक नए रेसिंग फॉर्मेट की सुविधा देने के लिए तैयार है। दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी रेसिंग
ISRL दुनिया की पहली ही फ्रेंचाइजी रेसिंग लीग है। जिस तरह क्रिकेट में IPL, फुटबॉल में ISL और कबडड्डी में PKL है, उसी तरह अब बाइक रेसिंग में ISRL की शुरुआत हुई। पहला सीजन देश के 3-3 अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments