Monday, September 9, 2024
HomeMiscellaneousइंडिया टूर से पहले जैकब ओरम न्यूजीलैंड के बॉलिंग कोच:​​​​​​​शेन जुर्गेंसन की...

इंडिया टूर से पहले जैकब ओरम न्यूजीलैंड के बॉलिंग कोच:​​​​​​​शेन जुर्गेंसन की जगह लेंगे; 16 अक्टूबर से शुरू होगी 3 टेस्ट की सीरीज

इंडिया टूर से पहले पूर्व ऑलराउंडर जैकब ओरम न्यूजीलैंड के बॉलिंग कोच बनाए गए हैं। वे नवंबर-2023 में हटे शेन जुर्गेंसन की जगह लेंगे। ओरम 7 अक्टूबर को अधिकृत तौर पर ज्वाइन करेंगे। कीवी टीम को 16 अक्टूबर से भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज के दौरान ओरम को बेन सियर्स औ विल ओरुरके जैसे नए चेहरों के साथ काम करना होगा। ओरम ने कहा- ‘उम्मीद है कि मैं नए गेंदबाजों को इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार कर सकूंगा।’ इससे पहले भी वे कीवी टीम से जुड़े रहेंगे, क्योंकि उन्हें स्थायी तौर पर गेंदबाजी कोच बना दिया गया है। 10 साल से ज्यादा कोचिंग एक्सपीरियंस
ओरम के पास 10 साल का कोचिंग अनुभव है। उन्होंने 2014 में न्यूजीलैंड ए टीम के बॉलिंग कोच के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से वे कोच की भूमिका में काम कर रहे हैं। महिला टीम के बॉलिंग कोच भी रहे
ओरम न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के भी बॉलिंग कोच रहे हैं। वे 2018 से 2022 तक इस टीम से जुड़े रहे। उन्होंने कई फ्रेंचाइजी टीमों को भी कोच किया है। ओरम के नाम 472 विकेट और 9500+ रन
जैकब ओरम ने 33 टेस्ट, 160 वनडे और 36 टी-20 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है। उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 9500 से ज्यादा रन और 472 विकेट हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments