Monday, September 16, 2024
HomeGovt Jobsइम्‍पैक्‍ट फीचर:सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में 'आह्वान - 2024' का आयोजन; नए सत्र...

इम्‍पैक्‍ट फीचर:सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में ‘आह्वान – 2024’ का आयोजन; नए सत्र के छात्रों को मिला आदर्श जीवन व सुनहरे करियर का मार्गदर्शन

सेज यूनिवर्सिटी भोपाल के विश्वविधालय प्रांगण में नए छात्रों के स्वागत और परिचय के लिए ‘आह्वान 2024’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्विद्यालय में आए नए छात्रों के स्वागत के साथ- साथ ही उन्हें विश्विद्यालय से परिचित कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम की समाप्ति के साथ सभी छात्रों को विश्वविधालय में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को सुनने का मौका प्राप्त हुआ जिससे उन्हें करियर से लेकर जीवन तक हर एक पहलु का मार्गदर्शन मिला। सुप्रसिद्ध मैनेजमेंट गुरु एवं सेज ग्रुप के एडवाइजर, एन. रघुरमन ने नए छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए मैनेजमेंट के महत्व के साथ- साथ उसका जिंदगी में उपयोग भी सिखाया। उन्होंने सभी उपस्थिति लोगो को प्रेरक फिल्मों के माध्यम से जीवन और चरित्र में मानवता और स्थिरता रखने की सलाह दी।सेज विश्वविद्यालय इंदौर व भोपाल के चांसलर इंजी संजीव अग्रवाल ने स्टूडेंट्स को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की , प्रो.चांसलर, डॉ प्रशांत जैन, ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए सभी को जीवन में पॉजिटिव रहने की सलाह दी और अपने सपनो को पूरा करने के लिए हर दिन प्रयत्न करने के लिए प्रोत्साहित किया। सेज यूनिवर्सिटी भोपाल के प्रो वाईस चांसलर डॉ नीरज उपमन्यु ने विश्विद्यालय प्रांगण के बारे में सभी छात्रों को जानकारी दी साथ ही ये भी बताया की सेज यूनिवर्सिटी भोपाल प्रदेश में पहली यूनिवर्सिटी है, जिसने न्यू एजुकेशन पॉलिसी अपनी शिक्षा प्रणाली में शामिल की हैं। डॉ अंकुर सक्सेना, प्रो वाईस चांसलर सेज यूनिवर्सिटी भोपाल ने सभी को संबोधित करते हुए अनुशासन का महत्त्व बताया साथ ही अपनी कॉलेज लाइफ को सम्पूर्ण तरीके से एंजॉय करते हुए पॉजिटिव एटीट्यूड के महत्व की चर्चा की। कार्यक्रम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मनमोहन संगीत प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन डायरेक्टर स्टूडेंट अफेयर डॉ. सुधीर श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। सभी उपस्थित माननीय अतिथियों, व्याख्याताओं और विभागाध्यक्षों ने सभी छात्रों के अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments