Wednesday, September 18, 2024
HomeMiscellaneousएंडरसन ने कोहली को बताया सबसे बड़ा व्हाइट-बॉल बैट्समैन:कहा- सबसे बड़े फिनिशर...

एंडरसन ने कोहली को बताया सबसे बड़ा व्हाइट-बॉल बैट्समैन:कहा- सबसे बड़े फिनिशर हैं विराट, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल बेवन से बताया बेहतर

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा फिनिशर बताया है। उनका मानना है कि लक्ष्य का पीछा और फिनिश करते हुए कोहली से बेहतर बल्लेबाज आज तक नहीं आया। यही नहीं उन्होंने कोहली को व्हाइट-बॉल क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज भी बताया। टेलेंडर्स पॉडकास्ट पर बात करते हुए एंडरसन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि खेल के इतिहास में विराट कोहली से बेहतर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाला और स्कोर का पीछा करने वाला कोई और बल्लेबाज हुआ है।’ एंडरसन ने कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करने हुए उनका रिकॉर्ड शानदार है। दूसरी पारी में उन्होंने जितने शतक लगाए हैं, वह बेमिसाल है।’ कोहली व्हाइट-बॉल क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज
एंडरसन ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में अपनी टीम के लिए प्रभावशाली फिनिशिंग करते थे, लेकिन जीत के दौरान विराट के शतक उन्हें अब तक के सबसे महान व्हाइट-बॉल बल्लेबाजों में से एक होने के अलावा सबसे महान फिनिशर बनाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाते हैं। जबकि बेवन अंत में खेलने के लिए मशहूर थे। कोहली बड़ा स्कोर बनाते हैं, जिससे उनकी टीमें जीत दर्ज करती हैं। मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैं कोहली से बेहतर फिनिशर और बेहतरीन व्हाइट-बॉल के खिलाड़ी के बारे में नहीं सोच सकता।’ कोहली का इंटरनेशनल करियर
विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अब तक कुल 533 मैच खेले हैं। इस दौरान 591 पारियों में उन्होंने 26,942 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम 80 शतक और 140 अर्धशतक दर्ज हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments