Monday, September 16, 2024
HomeMiscellaneousएयर इंडिया ने जॉन्टी रोड्स को दी टूटी सीट:लेटर भी साइन कराया,...

एयर इंडिया ने जॉन्टी रोड्स को दी टूटी सीट:लेटर भी साइन कराया, डेढ़ घंटे लेट हुई फ्लाइट; बाद में पूर्व क्रिकेटर से माफी मांगी

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स ने एयर इंडिया की फैसलिटीज की आलोचना की। उन्होंने X पोस्ट के जरिए मुंबई से दिल्ली की अपनी फ्लाइट के खराब एक्सपीरियंस के बारे में बताया। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें फ्लाइट के लिए डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ा। इसके बाद जब फ्लाइट आई तो उसमें उनकी सीट टूटी हुई थी। इसकी वजह से उन्हें बोर्डिंग के समय पर सीट खराब होने वाले लेटर पर साइन करना पड़ा। इसके साथ ही वह अपनी आगे की यात्रा के लिए भी परेशान है। जिसमें उन्हें दिल्ली से वापस मुंबई जाने के बाद केपटाउन के लिए फ्लाइट पकड़नी है। X पोस्ट के जरिए दी जानकारी
रोड्स ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मेरी उड़ान का दुर्भाग्य जारी है – न केवल मुंबई से दिल्ली जाने वाली मेरी एयर इंडिया की फ्लाइट डेढ़ घंटे से अधिक देरी से चल रही है, बल्कि अब मैंने बोर्डिंग के समय एक वेवर साइन किया है, जिसमें लिखा है कि मैं स्वीकार करता हूं कि मेरी सीट खराब है। मैं ही क्यों? मैं अगले 36 घंटों का इंतजार नहीं कर रहा हूं, जिसमें दिल्ली से मुंबई लौटकर सीधे इथियोपियन एयरलाइंस की केप टाउन की फ्लाइट में सवार होना है।’ एयरइंडिया ने दी प्रतिक्रिया
जॉन्टी रोड्स के इस पोस्ट का जवाब देते हुए एयरइंडिया ने लिखा, ‘सर, हमें आपके अनुभव के बारे में सुनकर खेद है। निश्चिंत रहें, हम आपकी चिंता की पूरी तरह से जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आपकी प्रतिक्रिया आंतरिक रूप से साझा की जाए।’ गौतम गंभीर को लेकर बोले थे रोड्स
रोड्स ने शनिवार को प्रो क्रिकेट लीग लॉन्च इवेंट में कहा, ‘गौतम गंभीर जहां भी जाते हैं, अपना प्रभाव छोड़ते हैं। हमने यह तब देखा जब वह लखनऊ सुपर जायंट्स छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स में चले गए थे।” उन्होंने कहा, ‘गंभीर कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, और अब जब उन्होंने भारतीय टीम की बागडोर संभाल ली है, तो वे और भी मजबूत होंगे।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments