ऑस्ट्रेलिया गई भारत की विमेंस-ए क्रिकेट टीम को आखिरी मुकाबले में भी हार का सामना करना ही पड़ा। ऑस्ट्रेलिया-ए ने एकमात्र अनऑफिशियल टेस्ट 45 रन से जीत लिया। टीम से मैडी डार्क ने शतक लगाया, वहीं भारत से ऑफ स्पिनर मिन्नु मणि ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की ए टीम ने टी-20 सीरीज 3-0 और वनडे सीरीज 2-1 से गंवाई। जबकि टीम अब एकमात्र टेस्ट भी हार गई। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से जॉर्जिया वोल की फिफ्टी
गोल्ड कोस्ट में ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम से ओपनर जॉर्जिया वोल ने फिफ्टी लगाई, उन्होंने 95 बॉल पर 71 रन बनाए। हालांकि, दूसरे एंड पर साथ नहीं मिल सका। 4 बैटर्स 5 रन से ज्यादा नहीं बना सकीं, वहीं साथी ओपनर एम्मा डे ब्रोग ने 12 रन बनाए। आखिर में टीम से मैटलान ब्राउन ने 30, कैट पैटरसन ने 26 और ग्रैस पार्सन्स ने 35 रन बनाकर टीम का स्कोर 212 तक पहुंचा दिया। भारत से मिन्नु मणि ने 5 और प्रिया मिश्रा ने 4 विकेट लिए। एक सफलता मन्नत कश्यप को भी मिली। अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी इंडिया-ए
भारत ने 13 ही रन पर प्रिया पूनिया का विकेट गंवा दिया, लेकिन श्वेता सहरवात और शुभा सतीश ने पारी संभाली। शुभा 22 रन बनाकर आउट हुईं, उनके बाद तेजल हसबनिस ने 32 रन की पारी खेल स्कोर 100 रन तक पहुंचा दिया। 100 रन तक टीम ने 2 ही विकेट गंवाए थे, लेकिन अगले 28 रन के अंदर टीम ने 5 विकेट खो दिए और स्कोर 128/7 हो गया। आखिर में सयाली साटघरे ने 21, मिन्नु मणि ने 17 और मन्नत कश्यप ने 19 रन बनाकर टीम को 180 के करीब पहुंचाया। हालांकि, टीम 184 रन पर ही सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को 28 रन की बढ़त मिल गई। ऑस्ट्रेलिया से कैट पैटरसन ने 5 विकेट लिए। जबकि मैटलान ब्राउन, निकोला हैनकोक, चार्ली नॉट और लिली मिल्स को 1-1 सफलता मिली। मैडी डार्क ने लगाया शतक
28 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया-ए से दूसरी पारी में ओपनर एम्मा डी ब्रोग ने फिफ्टी लगा दी। हालांकि, उनके सामने निकोल फाल्टुम 16 और टेस फ्लिंटॉफ 4 ही रन बना सकीं। जॉर्जिया वोल और कप्तान चार्ली नॉट तो खाता भी नहीं खोल पाईं। टीम ने 96 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवाए। आधी टीम पवेलियन लौटने के बाद विकेटकीपर बैटर मैडी डार्क ने सेंचुरी लगा दी। डार्क के सामने मैटलान ब्राउन ने 26 और ग्रैस पारसन्स ने 35 रन बनाए। डार्क 105 रन बनाकर नॉटआउट रहीं और टीम का स्कोर 260 तक पहुंचा दिया। इस तरह इंडिया-ए को 289 रन का बड़ा टारगेट मिला। इंडिया-ए से दूसरी पारी में कप्तान मिन्नु मणि ने 6 विकेट झटक लिए। वहीं सयाली साटघरे और प्रिया मिश्रा को 2-2 सफलताएं मिलीं। फिर अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी इंडिया-ए
भारत से प्रिया पूनिया और श्वेता सहरवात ने संभलकर शुरुआत की। पूनिया 36, श्वेता 21 और शुभा सतीश 45 रन बनाकर आउट हुईं। तीनों ने स्कोर 100 के पार पहुंचाया, लेकिन इंडिया विमेंस फिर एक बार सेंचुरी के बाद बिखर गई। टीम ने 25 रन बनाने में अगले 4 विकेट गंवा दिए और स्कोर 131/6 हो गया। उमा छेत्री ने संभाला, लेकिन 45 रन से हारी इंडिया
राघवी बिस्ट और उमा छेत्री ने फिर टीम को संभाला और स्कोर 200 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों टिक चुकी थीं, तभी छेत्री 47 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद सयाली 21 और राघवी 26 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। टीम का स्कोर 219/9 हो गया। मन्नत कश्यप 1 रन बनाकर आखिरी बैटर के रूप में आउट हुईं और इंडिया-ए ने 45 रन से मुकाबला गंवा दिया। टीम 243 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया-ए से दूसरी पारी में टेस फ्लिंटॉफ और चार्ली नॉट ने 3-3 विकेट लिए। ग्रैस पारसन्स को 2 सफलताएं मिलीं, जबकि मैटलान ब्राउन और लिली मिल्स ने 1-1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया-ए ने इंडिया-ए को अनऑफिशियल विमेंस टेस्ट हराया:45 रन से जीता मुकाबला, मैडी डार्क की सेंचुरी; मिन्नु मणि ने लिए 11 विकेट
RELATED ARTICLES