ऑस्ट्रेलिया की टीम एडिनबरा में हुए पहले टी-20 में स्कॉटलैंड पर कुछ ज्यादा ही भारी पड़ गई। स्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में किसी तरह 154 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कोर इतना छोटा साबित हुआ कि टीम ने 9.4 ही ओवर में 155 रन बना दिए। कंगारू टीम से ट्रैविस हेड ने 25 बॉल पर 80 और कप्तान मिचेल मार्श ने 12 बॉल पर 39 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 113 रन बनाए, जो टी-20 इंटरनेशनल में हाईएस्ट स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी
कंगारू टीम इस वक्त स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर है। स्कॉटलैंट के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम ने बुधवार को टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। स्कॉटलैंड ने दूसरे ही ओवर में ओली हेयर्स का विकेट गंवा दिया। उन्हें जैवियर बार्टलेट ने पवेलियन भेजा। मिडिल ऑर्डर ने बनाए रन
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद ओपनर जॉर्ज मुन्सी ने 28, ब्रेंडन मैक्मुलेन ने 19, रिची बेरिंगटन ने 23 और मैथ्यू क्रॉस ने 27 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। आखिर में मार्क वॉट ने 16 और जैक जार्विस ने 10 रन बनाकर टीम को 9 विकेट के नुकसान पर 154 तक पहुंचा दिया। स्कॉटलैंड से 5 बैटर्स 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया से शॉन एबट ने 3 विकेट लिए। जैवियर बार्टलेट और एडम जम्पा को 2-2, जबकि कैमरन ग्रीन और राइली मेरेडिथ को 1-1 विकेट मिला। डेब्यू मैच में फ्रेजर-मैगर्क का डक
ऑस्ट्रेलिया से 22 साल के युवा बैटर जैक फ्रेजर-मैगर्क ने डेब्यू किया। हालांकि, वह कुछ खास नहीं कर सके और 3 गेंद खेलकर भी जीरो पर आउट हो गए। उन्हें ब्रेंडन मैक्मुलेन ने पवेलियन भेजा। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद ट्रैविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने पारी संभाली। सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बनाया
हेड ने मार्श के साथ मिलकर तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। दूसरे ओवर में 13, तीसरे ओवर में 20, चौथे ओवर में 19, पांचवें ओवर में 30 और छठे ओवर में 26 रन बन गए। टीम ने 6 ओवर में 113 रन का स्कोर खड़ा किया, यह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्च में 102 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के नाम भी 2021 में पावरप्ले के अंदर 98 रन बनाने का रिकॉर्ड है। हेड-मार्श ने लगातार 14 बाउंड्री लगाई
चौथे ओवर की पांचवीं बॉल से छठे ओवर तक हेड और मार्श ने लगातार 14 बाउंड्री लगाई। दोनों ने मिलकर 5 छक्के और 9 चौके लगाए। हेड ने 36 और मार्श ने 30 रन बनाए। इस दौरान जैक जार्विस के ओवर में 30 और ब्रैड व्हील के ओवर में 26 रन बने। 7वें ओवर में मार्श और हेड आउट
पावरप्ले में विस्फोटक शुरुआत के बाद मिचेल मार्श 39 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें 7वें ओवर की पहली बॉल पर मार्क वॉट ने पवेलियन भेजा। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर उन्होंने हेड को भी कैच आउट करा दिया। हेड ने 25 बॉल पर 80 रन बनाए। इंग्लिस-स्टोयनिस ने खत्म किया मैच
8वें ओवर में जोश इंग्लिस ने मार्कस स्टोयनिस के साथ 15 रन बटोरे और स्कोर 138 तक पहुंचाया। 9.4 ओवर में दोनों ने स्कोर 156 तक पहुंचाया और ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से जीत दिला दी। इंग्लिस 27 और स्टोयनिस 8 रन बनाकर नॉटआउट रहे। टी-20 सीरीज का पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टी-20 मैच 6 सितंबर को शाम 6:30 बजे से एडिनबरा में ही खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला 7 सितंबर को होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने 9.4 ओवर में चेज किए 155 रन:सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर बनाया, स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराया; हेड की फिफ्टी
RELATED ARTICLES