Monday, September 16, 2024
HomeMiscellaneousओलिंपिक से अयोग्य होने पर रेसलर विनेश की पहली प्रतिक्रिया:3 पेज की...

ओलिंपिक से अयोग्य होने पर रेसलर विनेश की पहली प्रतिक्रिया:3 पेज की पोस्ट कर बयां किया दर्द; पढ़िए फोगाट ने क्या लिखा

रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक से अयोग्य होने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। 29 साल की विनेश ने शुक्रवार को X पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां किया। इस पोस्ट ने 3 पेज का लेटर पोस्ट किया। पेरिस ओलिंपिक के दौरान विनेश 7 अगस्त को फाइनल से ठीक पहले 100 ग्राम ओवरवेट होने के कारण अयोग्य घोषित कर दी गई थीं। उससे पहले भारतीय रेसलर ने रातभर वजन कम करने के प्रयास किए। उन्होंने करीब साढ़े पांच घंटे तक कड़ी मेहनत की, लेकिन वे अपने वजन को अपनी वेट कैटेगरी 50 kg पर नहीं ला सकीं। पढ़िए विनेश की पोस्ट में क्या लिखा है- कोच वॉलर अकोस का खुलासा- मुझे लगा वो मर जाएगी
विनेश के फॉरेन कोच वॉलर अकोस ने शुक्रवार (16 अगस्त) को फेसबुक पर लिखा- ‘विनेश ने वजन घटाने के लिए पूरी दम झोंक दी। विनेश की मेहनत देखकर मुझे लगा कि कहीं उनकी मौत ना हो जाए।’ हालांकि, कोच ने कुछ देर बाद अपनी पोस्ट डिलीट भी कर दी। पूरी खबर 2 दिन पहले CAS कोर्ट ने अपील खारिज की
2 दिन पहले बुधवार, 14 अगस्त को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने विनेश की पेरिस ओलिंपिक में जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। पूरी खबर ओलिंपिक से बाहर होने के बाद संन्यास लिया था
पेरिस ओलिंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा- ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।’ पूरी खबर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments