ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बराबरी का मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच 50-50 का मुकाबला है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू हो रही है। इस बार भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में लगातार तीसरी बार हराने का मौका है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2018 और 2021 की सीरीज में जीत दर्ज की थी। रिकॉर्ड बदलने का समय आ गया है
पैट कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘सबसे हालिया टेस्ट मैच निश्चित रूप से तटस्थ परिस्थितियों में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप था, और हम उस मैच में टॉप पर रहे। यह हमेशा बेहद प्रतिस्पर्धी होता है, और हमेशा ऐसा लगता है कि यह 50-50 है। मैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 10 में से 10 उत्साहित हूं।’ कमिंस ने आगे कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज में हम सफल नहीं रहे हैं, इसलिए काफी समय हो गया है। उम्मीद है कि अब सुधार करने का समय आ गया है। आप जानते हैं, हमने उनके खिलाफ कई बार खेला है, जहां उन्होंने हमें हराया है, लेकिन हमने उनके खिलाफ कई जीत भी दर्ज की हैं, जिससे हमें आत्मविश्वास मिलेगा।’ सीरीज जीतने को बेकरार हैं कमिंस
इससे पहले भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर कमिंस ने कहा था, ‘यह वह ट्रॉफी है जिसे मैंने पहले नहीं जीता है। यह एक ऐसी ट्रॉफी है, जिसे हमारे ग्रुप के बहुत से खिलाड़ी नहीं जीत पाए हैं। हमने पिछले कुछ सालों में एक टेस्ट ग्रुप के रूप में शानदार चीजें हासिल की हैं। आप घर पर हर सीरीज जीतने की कोशिश करते हैं।” ऑस्ट्रेलिया ने WTC जीती, लेकिन भारत से सीरीज जीत का इंतजार
ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में 2023 में भारत को ही हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा किया था। लेकिन कंगारू टीम भारत को 2014-15 के बाद से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हरा सकी। 2014 में टीम ने स्मिथ की कप्तानी में 2-1 से सीरीज जीती थी। तब से 4 सीरीज हुईं, चारों में भारत को 2-1 के अंतर से जीत मिली। इस दौरान भारत के कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा रहे। 22 नवंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट की सीरीज इसी साल 22 नवंबर से शुरू होगी। पर्थ में पहला टेस्ट होगा। एडिलेड में दूसरा टेस्ट, ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट, मेलबर्न में चौथा टेस्ट और 3 जनवरी से सिडनी में पांचवां टेस्ट खेला जाएगा।
कमिंस बोले- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 50-50 का मुकाबला:ऑस्ट्रेलियाई कप्तान नतीजे बदलने को बेकरार, 22 नवंबर से सीरीज की शुरुआत
RELATED ARTICLES