करियर क्लैरिटी के 23वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है जयपुर से मनोज कुमावत का और दूसरा सवाल है विकास कुमार का। पहला सवाल- मैंने आर्ट्स से BA किया है। मैं फाइनेंशियल प्रॉब्लम की वजह से आगे पढ़ाई जारी नहीं रख सकता। कृपया मुझे ऐसे कोर्स बताएं जिसमें कम पैसे लगते हों। ये भी बताएं प्राइवेट या सरकारी जॉब के लिए क्या कर सकता हूं? दूसरा सवाल- मैंने B.com किया है। अभी मैं अकाउंट्स डिपार्टमेंट में जॉब कर रहा हूं। आगे अच्छी कंपनी में जाने के लिए क्या करूं?
इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें….