करियर क्लैरिटी के 26वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है जालौर- राजस्थान से सूजल का और दूसरा सवाल है बिहार के मुजफ्फरपुर से रौशन कुमार का। पहला सवाल- मैं BCom के फाइनल ईयर में हूं। इसके साथ मैं कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स कर रहा हूं। मैंने फर्स्ट लेवल क्लियर कर लिया है, मैं सेकेंड लेवल (एग्जीक्यूटिव) में हूं। CS कम्प्लीट करने में मुझे 4-5 साल लगेंगे। मैं B.Com के बाद कोई जॉब करना चाहता हूं। मैं क्या कर सकता हूं और CS का मुझे कितना फायदा मिलेगा।
दूसरा सवाल- मैं SSC CGL की तैयारी कर रहा हूं। क्या मैं SSC में GST डिपार्टमेंट में जाने के बाद स्पोर्ट्स कोटा से आगे जा सकता हूं। सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें….