करियर क्लैरिटी के 17वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है यूपी के उन्नाव से आशुतोष कुमार का और दूसरा सवाल है पटना से गुलशन कुमार का। पहला सवाल- मैंने 12वीं साइंस से पास की है। मेरा NEET और CUET दोनों ही एग्जाम में अच्छा स्कोर अच्छा नहीं रहा है। मैं ऐसी कौनसी ऐसी डिग्री कोर्स करूं जिससे मुझे अच्छी जॉब मिल सके। दूसरा सवाल- NEET में मेरा उतना अच्छा स्कोर नहीं रहा,अब मैं बीफार्मा या बीएससी एग्रीकल्चर की तरफ मूव करना चाहता हूं लेकिन बहुत कन्फ्यूज हूं मुझे सुझाव दें? जवाब जानने के लिए ऊपर दिए वीडियो पर क्लिक करें… इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें….