करियर क्लैरिटी के 18वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है भरतपुर राजस्थान से लोकेश का और दूसरा सवाल है यूपी से निधि का ये ISRO जॉइन करना चाहती हैं। पहला सवाल- मैं आर्टस का स्टूडेंट हूं। मैंने BA कर लिया है। मुझे ऐसे डिप्लोमा बताएं जिनसे जॉब मिल सके। दूसरा सवाल- मैं ज्योग्राफी में MSC कर रही हूं। मैं ISRO जाना चाहती हूं। ज्योग्राफी में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर्स में क्या करियर ऑप्शन हो सकते हैं?
जवाब जानने के लिए ऊपर दिए वीडियो पर क्लिक करें…
इस फॉर्मेट में भेजें सवाल नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें….