करियर क्लैरिटी के 12वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है, ब्यावर राजस्थान से पुष्पेंद्र का और दूसरा सवाल है सवाई माधोपुर से वीरबल सैनी का। पहला सवाल- मैं BA फर्स्ट ईयर में हूं। मैं सरकारी नौकरी करना चाहता हूं। लेकिन जॉब वैकेंसी बहुत सालों में आती है। कोई अच्छी प्राइवेट जॉब बताएं। दूसरा सवाल- मैं BA (आर्ट्स) फाइनल ईयर में हूं। मैंने ITI से वेल्डिंग का कोर्स भी किया है। आगे क्या करूं बताएं। जवाब जानने के लिए ऊपर दिए वीडियो पर क्लिक करें…. इस फॉर्मेट में भेजें अपने सवाल