Wednesday, September 18, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 03 अगस्त:पीएम मोदी ने 32वें ICAE का उद्धाटन किया, वीपीएस कौशिक...

करेंट अफेयर्स 03 अगस्त:पीएम मोदी ने 32वें ICAE का उद्धाटन किया, वीपीएस कौशिक भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल बने

शुभांशु शुक्ला ISS के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट चुने गए। केंद्र सरकार ने BSF चीफ और डिप्टी चीफ को पद से हटाया। वहीं, SBI का Q1FY25 में मुनाफा ₹17,035 करोड़ रहा। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH EVENT) 1. पीएम मोदी ने 32वें ICAE का उद्धाटन किया: 3 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट (ICAE) के 32वें एडिशन का उद्धाटन किया। यह आयोजन नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (NASC) में हुआ। बिजनेस (BUSINESS) 2. SBI का Q1FY25 में मुनाफा ₹17,035 करोड़ रहा: 3 अगस्त को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने Q1FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। SBI का अप्रैल-जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 1% बढ़कर ₹17,035.16 करोड़ रहा। नियुक्ति (APPOINTMENT) 3. वीपीएस कौशिक एडजुटेंट जनरल बने: 2 अगस्त को वीरेश प्रताप सिंह कौशिक ने भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वे त्रिशक्ति कोर में जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) के रूप में कार्यरत थे। नेशनल (NATIONAL) 4. केंद्र सरकार ने BSF चीफ और डिप्टी चीफ को पद से हटाया: 2 अगस्त को केंद्र सरकार ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के डायरेक्टर जनरल (DG) नितिन अग्रवाल और डिप्टी स्पेशल डायरेक्टर जनरल योगेश बहादुर खुरानिया को पद से हटा दिया। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. शुभांशु शुक्ला ISS के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट चुने गए: 2 अगस्त को भारत ने इंडो यूएस स्पेस मिशन के लिए अपना प्राइम एस्ट्रोनॉट का सिलेक्शन किया। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने इस मिशन के लिए शुभांशु शुक्ला को मुख्य अंतरिक्ष यात्री बनाए जाने की घोषणा की। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 03 अगस्त का इतिहास: 1977 को आज ही के दिन दुनिया का पहला होम कम्प्यूटर TRS-80 मार्केट में आया था। इसकी कीमत 599 डॉलर थी। इसमें एक लैंग्वेज इंटरप्रेटर, 4KB रैम, 1.77 मेगाहर्ट्ज z-80 प्रोसेसर, 12 इंच का मॉनिटर, कैसेट रिकॉर्डर और एक कैसेट टेप दी जाती थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments