Wednesday, September 18, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 05 अगस्त:शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा...

करेंट अफेयर्स 05 अगस्त:शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया; उज्जैन में 1500 लोगों ने डमरू बजाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया। 1500 लोगों के डमरू बजाने के लिए गिनीज बुक में उज्जैन का नाम दर्ज हुआ। वहीं, 5वें गोल्डन स्लैम विनर बने नोवाक जोकोविच। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)
1. शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया : बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक होने के बाद पीएम शेख हसीना ने सोमवार, 5 अगस्त को इस्तीफा दे दिया है। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने इसकी पुष्टि की। रिकॉर्ड (RECORD)
2. सबसे अधिक लोगों के डमरू बजाने के लिए गिनीज बुक में उज्जैन का नाम दर्ज : सावन का तीसरे सोमवार, 5 अगस्त को उज्जैन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। महाकाल लोक के पास शक्ति पथ पर 1500 लोगों ने एक साथ 10 मिनट तक डमरू बजाया। इसके साथ ही उज्जैन का नाम सबसे अधिक लोगों के डमरू बजाने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। स्पोर्ट (SPORT)
3. 5वें गोल्डन स्लैम विनर बने नोवाक जोकोविच : सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच ने रविवार, 4 अगस्त को टेनिस का गोल्डन स्लैम पूरा कर लिया। टेनिस में चारों ग्रैंड स्लैम और ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाले को गोल्डन स्लैम विनर माना जाता है। जोकोविच ऐसा करने वाले 5वें प्लेयर बने। उनसे पहले स्पेन के राफेल नडाल, अमेरिका की सेरेना विलियम्स, अमेरिका के ही आंद्रे अगासी और जर्मनी की स्टेफी ग्राफ ही करियर ग्रैंड स्लैम जीतें हैं। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT)
4. दलजीत सिंह चौधरी को BSF का नया महानिदेशक बनाया गया : यूपी कैडर के सीनियर IPS ऑफिसर दलजीत सिंह चौधरी को 3 अगस्त को BSF का नया महानिदेशक बनाया गया है। मौजूदा महानिदेशक नितिन अग्रवाल को हटाए जाने के एक दिन बाद ही दलजीत को DG अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। निधन (OBITUARY)
5. भरतनाट्यम कलाकार यामिनी कृष्णमूर्ति का निधन हुआ : भरतनाट्यम कलाकार यामिनी कृष्णमूर्ति का निधन हो गया है। 84 साल की उम्र में यामिनी ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में आखिरी सांस ली। भरतनाट्यम के अलावा उन्हें कुचिपुड़ी डांस फॉर्म में भी महारत हासिल थी। 6. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का निधन हुआ : इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का आज यानी 5 अगस्त को निधन हो गया है। वह 55 साल के थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह जानकारी दी। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
5 अगस्त का इतिहास : 1930 में आज ही के दिन अमेरिकी नील एल्डन आर्मस्ट्रांग का जन्म हुआ था। वह एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री, इंजीनियर और वैमानिकी अनुसंधान पायलट रहे। वे पहले ऐसे व्यक्ति बने, जिन्होंने चंद्रमा (1969) पर पहली बार कदम रखा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments