हॉकी इंडिया ने पीआर श्रीजेश की जर्सी रिटायर की। 1000 किलोग्राम के ‘गौरव’ बम का सफल परीक्षण हुआ। वहीं, स्वदेशी एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल की सक्सेसफुल टेस्टिंग की गई। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 1. जापानी PM किशिदा पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे: 14 अगस्त को जापान के प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा ने पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। वे सितंबर में होने वाले लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के चीफ का चुनाव नहीं लड़ेंगे। स्पोर्ट्स (SPORTS) 2. हॉकी इंडिया ने 16 नंबर की जर्सी रिटायर की: 14 अगस्त को हॉकी इंडिया ने गोलकीपिंग के दिग्गज खिलाड़ी पीआर श्रीजेश की जर्सी नंबर को रिटायर करने का फैसला किया। श्रीजेश ने हाल ही में पेरिस ओलिंपिक गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हॉकी से संन्यास ले लिया। 3. मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बने: 14 अगस्त को BCCI ने 39 साल के पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच बनाया है। वे 1 सितंबर को टीम के साथ जुड़ेंगे। नेशनल (NATIONAL) 4. तरंग शक्ति 2024 के दूसरे चरण की घोषणा: 14 अगस्त को भारतीय वायु सेना (IAF) के सबसे बड़े बहुपक्षीय हवाई अभ्यास तरंग शक्ति के पहले चरण का समापन हुआ। IAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने इस अभ्यास को द्विवार्षिक आयोजन बनाने की घोषणा की। डिफेंस (DEFENCE) 5. 1000 किलोग्राम के ‘गौरव’ बम का सफल परीक्षण: 13 अगस्त को भारत ने ओडिशा के तट से लॉन्ग रेंज ग्लाइड बम (LRGB) का पहला सफल परीक्षण किया। इस बम को वायुसेना के सुखोई MK-I फाइटर जेट से लॉन्च किया गया था। 6. स्वदेशी एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण: 13 अगस्त को जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारत ने स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MP-ATGM) हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण किया। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने डेवलप किया है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 14 अगस्त का इतिहास: 1987 में आज ही के दिन सीमांत गांधी के नाम से मशहूर खान अब्दुल गफ्फार खान को भारत रत्न दिया गया था। वे भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने वाले पहले गैर भारतीय थे। अहिंसा का पालन करने और महात्मा गांधी के साथ घनिष्ठ संबंधों की वजह से उन्हें ‘सीमांत गांधी’ उपनाम मिला। खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म 6 फरवरी 1890 को खैबर पख्तूनख्वा के उत्मानजई में हुआ था।