Monday, September 16, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 15 अगस्त:PM मोदी ने 11वीं बार लाल किले पर झंडा...

करेंट अफेयर्स 15 अगस्त:PM मोदी ने 11वीं बार लाल किले पर झंडा फहराया, 5 साल में 75 हजार मेडिकल सीटें बढ़ाने की घोषणा

पर्वतनेनी हरीश UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि बने। WHO ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया। वहीं, ब्रायन निकोल को स्टारबक्स का CEO नियुक्त किया गया। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. 11वीं बार झंडा फहराने वाले तीसरे PM बने मोदी: 15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया। पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री 11वें स्वतंत्रता दिवस पर 103 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया। 2. देश में 5 साल में 75 हजार मेडिकल सीटें बढ़ेंगीं: 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लाल किले पर झंडा फहराया। इस दौरान पीएम मोदी ने 103 मिनट के भाषण में देश में अगले 5 साल में 75 हजार मेडिकल सीटें बढ़ाने की घोषणा की। नियुक्ति (APPOINTMENT) 3. हरीश UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि बने: 14 अगस्त को केंद्र सरकार ने पर्वतनेनी हरीश को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया। इसके साथ ही उन्हें भारत का स्थायी प्रतिनिधि भी बनाया गया है। 4. नलिन प्रभात जम्मू-कश्मीर के स्पेशल DG बने: 14 अगस्त को नलिन प्रभात जम्मू-कश्मीर के नए स्पेशल DG नियुक्त किए गए। वे मौजूदा डीजीपी आरआर स्वैन के रिटायरमेंट के बाद नए पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभालेंगे। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. WHO ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया: 14 अगस्त को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने Mpox यानी मंकीपॉक्स को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है। यह दो साल में दूसरी बार है जब इस बीमारी को हेल्थ इमरजेंसी बताया गया है। मंकीपॉक्स चेचक जैसी एक वायरल बीमारी है। बिजनेस (BUSINESS) 6. ब्रायन निकोल स्टारबक्स के CEO बने: 14 अगस्त को ग्लोबल कॉफी चेन स्टारबक्स ने ब्रायन निकोल को नया चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया। वे भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन की जगह लेंगे। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 15 अगस्त का इतिहास: 1947 में आज ही के दिन भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी। वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने कांग्रेस और मुस्लिम लीग के नेताओं के साथ लंबे विचार-विमर्श के बाद 3 जून 1947 को भारत को दो देशों में बांटने की योजना का खाका पेश किया। भारत की आजादी से एक दिन पहले 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान एक नया मुल्क बना था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments