Wednesday, September 18, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 16 अगस्त:ISRO ने EOS-08 सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग की, 70वें...

करेंट अफेयर्स 16 अगस्त:ISRO ने EOS-08 सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग की, 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान। पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा थाइलैंड की PM बनी। वहीं, अग्नि मैन नाम से मशहूर आरएन अग्रवाल का निधन हुआ। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का ऐलान: 16 अगस्त को चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनावों का ऐलान किया। जम्मू-कश्मीर में 3 फेज,18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। 2. ISRO ने EOS-08 सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग की: 16 अगस्त को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने देश के सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D3 से अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-8 (EOS-08) को सफल लॉन्च किया। यह लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से की गई। अवॉर्ड (AWARD) 3. 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान: 16 अगस्त को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट किया गया। इसमें मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 4. पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा थाइलैंड की PM बनी: 16 अगस्त को थाइलैंड में संसद ने पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया। वे पूर्व प्रधानमंत्री थाक्सिन शिनवात्रा की बेटी हैं। निधन (OBITUARY) 5. अग्नि मैन नाम से मशहूर आरएन अग्रवाल का निधन: 15 अगस्त को देश के जाने-माने एयरोस्पेस साइंटिस्ट और अग्नि मिसाइल के जनक डॉ राम नारायण अग्रवाल का निधन हो गया। उन्होंने 83 साल की उम्र में हैदराबाद स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 16 अगस्त का इतिहास: 1858 में आज ही के दिन पहली बार टेलीग्राफ मैसेज लंदन से वॉशिंगटन भेजा गया था। इसे क्वीन विक्टोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति जेम्स बुकानन को भेजा था। 99 शबदों के मैसेज को लंदन से वॉशिंगटन पहुंचने में 18 घंटे का वक्त लगा, जबकि ये उस समय की सबसे तेज तकनीक थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments