Monday, September 9, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 17 अगस्त:भारतीय सेना ने 15 हजार फीट की ऊंचाई पर...

करेंट अफेयर्स 17 अगस्त:भारतीय सेना ने 15 हजार फीट की ऊंचाई पर पैरा-ड्रॉप ऑपरेशन किया, वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ इवेंट की शुरुआत हुई

डॉ. बिभास ने त्रिपुरा लोकायुक्त की शपथ ली। सरकार ने सीनियर अफसरों को नई नियुक्ति दी। वहीं, स्वीडन देशवासियों को देश छोड़ने के पैसे देगा। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. बिजनेस बढ़ाने के लिए ₹21 करोड़ का फंड बनाएगा भारत: 17 अगस्त को वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ इवेंट की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट को संबोधित करते हुए विकासशील देशों की फूड और एनर्जी सिक्योरिटी को लेकर दुनिया भर में चल रही अनिश्चितता पर चिंता जताई। डिफेंस (DEFENCE) 2. सेना ने 15 हजार फीट की ऊंचाई पर पैरा-ड्रॉप ऑपरेशन किया: 17 अगस्त को वायुसेना और सेना ने एक जॉइंट ऑपरेशन के तहत 15 हजार फीट की ऊंचाई पर आरोग्य मैत्री हेल्थ क्यूब का सटीक पैरा-ड्रॉप ऑपरेशन किया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह अपनी तरह का पहला पैरा ड्रॉप ऑपरेशन था। नियुक्ति (APPOINTMENT) 3. सरकार ने सीनियर अफसरों को नई नियुक्ति दी: 16 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी (ACC) ने सेक्रेटरी लेवल के अफसरों के विभाग बदले हैं। प्रेस रिलीज के जरिए 15 से ज्यादा अफसरों की नई नियुक्ति की जानकारी दी गई है। 4. डॉ. बिभास ने त्रिपुरा लोकायुक्त की शपथ ली: 16 अगस्त को रिटायर्ड जज डॉ. बिभास कांति किलिकदार ने त्रिपुरा के लोकायुक्त के रूप में शपथ ली। राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी ने अगरतला स्थित राजभवन में डॉ. बिभास को शपथ दिलाई। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. स्वीडन देशवासियों को देश छोड़ने के पैसे देगा: 16 अगस्त को स्वीडन ने अपने ही देश के नागरिकों को देश छोड़ने के लिए ऑफर दिया। स्वीडन की इमीग्रेशन मिन‍िस्‍टर मारिया माल्मर स्टेनगार्ड ने ये प्रस्‍ताव पेश क‍िया है। स्टेनगार्ड ने कहा कि जिन्हें स्वीडन की संस्कृति पसंद नहीं है या फिर वे लोग जो यहां घुलमिल नहीं पाए हैं वे स्वीडन छोड़ सकते हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 17 अगस्त का इतिहास: 1978 में आज ही के दिन पहली बार हॉट एयर बैलून से अटलांटिक सागर को पार किया गया था। बेन अब्रूजो, मैक्सी एंडरसन और लेरी न्यूमैन ने 5,021 किमी का सफर पूरा कर इतिहास रचा था। इस बैलून को डबल ईगल नाम दिया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments