FSSAI ने देश में बिक रहे मसालों की जांच की। कोस्टगार्ड DG राकेश पाल का हार्ट अटैक से निधन हुआ। वहीं, एलेन डेलन का 88 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 1. फिलीपींस में मंकीपॉक्स का पहला केस मिला: 19 अगस्त को फिलीपींस में मंकीपॉक्स का पहला केस मिला। अफ्रीका के बाहर स्वीडन और पाकिस्तान के बाद यह तीसरा देश है, जहां मंकीपॉक्स का केस सामने आया है। निधन (OBITUARY) 2. आर्मी के पूर्व चीफ जनरल सुंदरराजन पद्मनाभन का निधन: 19 अगस्त को भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल सुंदरराजन पद्मनाभन का निधन हो गया। उन्होंने चेन्नई में 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। 3. कोस्टगार्ड DG राकेश पाल का हार्ट अटैक से निधन: 18 अगस्त को इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) के डायरेक्टर जनरल (DG) राकेश पाल का निधन हो गया। वे चेन्नई में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कोस्ट गार्ड के एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। 4. एलेन डेलन का 88 साल की उम्र में निधन: 18 अगस्त को फ्रांस के मशहूर एक्टर एलेन डेलन का निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थे। 88 वर्षीय एक्टर को ‘द लेपर्ड’ और ‘रोक्को एंड हिज ब्रदर्स’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक्टिंग के लिए जाना जाता था। नेशनल (NATIONAL) 5. 12% मसाले खाने योग्य नहीं: 18 अगस्त को फूड्स सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने देश में बिक रहे मसालों के टोटल 4054 सैंपल्स की जांच की। देश में बिक रहे 12% मसाले क्वालिटी और सेफ्टी स्टैंडर्ड के मुताबिक ठीक नहीं हैं। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 19 अगस्त का इतिहास: 1757 में आज ही के दिन कोलकाता में पहली बार एक रुपए का सिक्का जारी किया गया था। इसकी शुरुआत ईस्ट इंडिया कंपनी ने की थी। कंपनी ने कोलकाता में टकसाल (सिक्के बनाने की फैक्ट्री) की स्थापना की थी। भारत में ब्रिटिश क्राउन का शासन शुरू होने के बाद सिक्कों पर क्वीन विक्टोरिया का हेड छपने लगा था।