आज होगी तीसरी भारत-जापान टू प्लस टू विदेश और रक्षा मंत्रियों की बैठक। भारत को 1,000 मेगावाट बिजली निर्यात करेगा नेपाल। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल के एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (NATIONAL)
1. तीसरी भारत-जापान टू प्लस टू विदेश और रक्षा मंत्रियों की बैठक : जापान की विदेश मंत्री कामिकावा योको और रक्षा मंत्री मिनोरू किहारा सोमवार, 19 अगस्त को नई दिल्ली पहुंचे। वे आज यानी 20 अगस्त को भारत और जापान दोनों देशों के बीच ‘टू प्लस टू’ वार्ता में शामिल हुए। इस बैठक में दोनों देशों के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री ने हिस्सा लिया। 2. भारत को 1,000 मेगावाट बिजली निर्यात करेगा नेपाल : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार, 19 अगस्त को अपने नेपाली समकक्ष अर्जु राणा देउबा के साथ व्यापक चर्चा के बाद घोषणा की कि नेपाल भारत को लगभग 1,000 मेगावाट बिजली का निर्यात करेगा। जयशंकर ने नेपाल के इस निर्णय को एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। स्पोर्ट (SPORT)
3. टी-20 इंटरनेशनल के एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा : टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 अगस्त को एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में समोआ और वानुआतू के बीच हुए मैच के दौरान यह रिकॉर्ड बना। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)
4. 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे पीएम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने PM मोदी को यूक्रेन आने का न्योता दिया था। यूक्रेन 1991 में अलग देश बना था। उसके बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने वहां की यात्रा नहीं की है। 5. इटली में डूबा ब्रिटेन के बिजनेसमैन का याट : इटली में सिसिली आइलैंड के पास सोमवार यानी 19 अगस्त की सुबह बेयेसियन नाम का एक लग्जरी याट डूब गया। 184 फीट लंबी याट पर 22 लोग सवार थे। स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS)
6. हिमाचल सीएम ने मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना का शुभारंभ किया : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 18 अगस्त को स्कूली बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री बाल पौष्टिक आहार योजना’ शुरू की। साथ ही राज्य शैक्षिक और प्रशासनिक प्रणाली में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को मुफ्त टैबलेट प्रदान करने की योजना शुरू की है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
20 अगस्त का इतिहास : हर साल 20 अगस्त के दिन भारत को समृद्ध, एकजुट और शांतिपूर्ण बनाने के उन विचारों को याद करने के तौर पर सद्भावना दिवस मनाया जाता है। इस दिन का आयोजन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया जाता है। सबसे पहला सद्भावना दिवस का आयोजन 20 अगस्त, 1992 में मनाया गया था। दरअसल, साल 1991 में भारत के सबसे कम उम्र वाले प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। 31 अक्टूबर 1984 की सुबह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई। शाम तक उनके बेटे राजीव गांधी प्रधानमंत्री बन गए। इसके दो महीने बाद लोकसभा चुनाव हुए। राजीव की अगुआई में कांग्रेस ने 514 में से रिकॉर्ड 404 सीटों पर जीत हासिल की।