प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर पोलैंड रवाना हो गए हैं। भारत के दूसरे 700 मेगावाट के स्वदेशी न्यूक्लियर एनर्जी रिएक्टर का ऑपरेशन शुरू हुआ। वहीं, लगातार दूसरे साल विश्व स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर बने शक्तिकांत दास। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)
1. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर पोलैंड रवाना हुए : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर पोलैंड रवाना हो गए हैं। पिछले 45 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा है। इससे पहले 1979 में मोरारजी देसाई वहां गए थे। 2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 से 26 अगस्त तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे : भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका जाने वाले हैं। यह 4 दिवसीय अमेरिका का आधिकारिक दौरा है। वे 23-26 अगस्त तक अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के निमंत्रण पर राजनाथ अमेरिका जा रहे हैं। साइंस एंड टेक (SCIENCE TECH)
3. भारत के दूसरे 700 मेगावाट के स्वदेशी न्यूक्लियर एनर्जी रिएक्टर का ऑपरेशन शुरू : बुधवार, 21 अगस्त को 700 मेगावाट के दूसरे स्वदेशी न्यूक्लियर रिएक्टर की पूरी क्षमता से ऑपरेशन शुरू हो गया है। यह रिएक्टर गुजरात में है और इसका नाम काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन (KAPS) है। 4. ISRO की आगामी 5 सालों में 70 सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना : ISRO प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ ने मंगलवार, 20 अगस्त को बताया कि ISRO की आगामी 5 सालों में 70 सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना है। उन्होंने ये जानकारी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और भारतीय अंतरिक्ष संघ के आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी। रैंक एंड रिपोर्ट (RANK REPORT)
5. लगातार दूसरे साल विश्व स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर बने शक्तिकांत दास : अमेरिकी मैग्जीन ग्लोबल फाइनेंस ने 20 अगस्त को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को लगातार दूसरे साल विश्व स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया है। दास को इस साल भी ‘A+’ रेटिंग दी गई है। A+” रेटिंग पाने वाले केवल तीन केंद्रीय बैंक गवर्नर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास, डेनमार्क के क्रिश्चियन केटल थॉमसन और स्विट्जरलैंड के थॉमस जॉर्डन थे। स्पोर्ट (SPORT)
6. पुणे की डायना ने सेलून कैटेगरी में नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2024 जीता : डायना पुंडल ने 19 अगस्त को MRF सेलून कैटेगरी में इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2024 जीतकर सभी को चौंका दिया है। वे पुणे की रहने वाली हैं। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT)
अशोक कुमार सिंह ने ESIC के डायरेक्टर जनरल का पदभार संभाला : सीनियर IAS ऑफिसर अशोक कुमार सिंह ने 19 अगस्त को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के डायरेक्टर जनरल का पदभार ग्रहण किया। ESIC भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली स्थित में है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
21 अगस्त का इतिहास : 2006 में आज के दिन भारत रत्न से सम्मानित प्रख्यात शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खान का निधन हुआ था। इनकी गिनती भारत के महान संगीतकारों में होती है। वे शहनाई के जादूगर माने जाते थें। उन्होंने 15 अगस्त, 1947 को आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री ‘पंडित जवाहरलाल नेहरू’ के ऐतिहासिक लाल किले से झंडा फहराने के बाद वहां शहनाई बजाई थी।