राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 33 लोगों को राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया। ईरान की संसद ने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के नामों को मंजूरी दी। वहीं, सीनियर IAS ऑफिसर गोविंद मोहन ने नए केंद्रीय गृह सचिव के रूप में कार्यभार संभाला। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… अवार्ड (AWARD)
1. 33 साइंटिस्ट्स को मिले राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज 22 अगस्त को 33 लोगों को राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया। बायोकेमिस्ट गोविंदाराजन पद्मनाभन को साइंस के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए विज्ञान रत्न अवॉर्ड मिला। वहीं, ISRO की चंद्रयान टीम को विज्ञान टीम अवॉर्ड से नवाजा गया। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)
2. पोलैंड में PM मोदी का सेरिमोनियल वेलकम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 2 दिन के पोलैंड दौरे पर हैं। गुरुवार, 22 अगस्त को राजधानी वॉरसॉ में उनका सेरिमोनियल वेलकम हुआ। यहां भारत के राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ की धुन के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 3. ईरान की संसद ने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के नामों को मंजूरी दी : ईरान की संसद ने बुधवार, 21 अगस्त को राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को मंजूरी दे दी। दो दशक से अधिक समय में यह पहली बार है कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के नामों को मंजूरी दी गई है। अपॉइंटमेंट (APPOINTMENT)
4. सीनियर IAS ऑफिसर गोविंद मोहन नए केंद्रीय गृह सचिव बने : सीनियर IAS ऑफिसर गोविंद मोहन ने गुरुवार, 22 अगस्त को नए केंद्रीय गृह सचिव के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंनो अजय कुमार भल्ला का स्थान लिया, जिनका 5 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। रिकॉर्ड (RECORD)
5. रोनाल्डो ने यूट्यूब पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया : पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब पर सबसे तेज एक मिलियन यानी 10 लाख सब्सक्राइबर्स का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। रोनाल्डो ने बुधवार, 21 अगस्त को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किए। चैनल पे एक दिन से भी कम समय में 13 मिलियन (1.3 करोड़) से अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS)
6. डाबर तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपए निवेश करेगी : फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी डाबर तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपए निवेश करेगी। कंपनी ने विल्लुपुरम जिले में वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक MoU (समझौता ज्ञापन) पर साइन किया है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
22 अगस्त का इतिहास : 1924 में आज ही के दिन हिंदी के प्रसिद्ध लेखक और व्यंगकार हरिशंकर परसाई का जन्म हुआ था। परसाई का जन्म 22 अगस्त, 1924 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के जमानी गाँव में हुआ था। उन्होंने ‘नागपुर विश्वविद्यालय’ से एम.ए हिंदी की डिग्री हासिल की। साल 1947 में हरिशंकर परसाई ने जबलपुर से स्वतंत्र लेखन का कार्य शुरू किया। वहीं इसके साथ ही साप्ताहिक पत्रिका ‘वुसधा’ का प्रकाशन भी आरंभ किया। हिंदी साहित्य में उपन्यास, कहानी और व्यंग्य-लेख संग्रह विधाओं में अपना विशेष योगदान देने के लिए हरिशंकर परसाई को ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’, ‘शरद जोशी सम्मान’ और मध्य प्रदेश शासन द्वारा ‘शिक्षा सम्मान’ से सम्मानित किया गया।