भारत 2027 में चंद्रयान-4 लॉन्च करेगा। भारत ने यूक्रेन को 10 भीष्म क्यूब्स दिए। वहीं, अपमान में जाति का जिक्र होने पर लगेगा SC/ST एक्ट। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… स्पोर्ट (SPORT) 1. शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: 24 अगस्त को टीम इंडिया के ओपनर रहे शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। नेशनल (NATIONAL) 2. भारत ने RHUMI 1 रॉकेट लॉन्च किया: 24 अगस्त को भारत ने अपना पहला रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट RHUMI 1 लॉन्च किया। चेन्नई के थिरुविदंधई से मोबाइल लॉन्चर के जरिए रॉकेट की लॉन्चिंग हुई। 3. अपमान में जाति का जिक्र होने पर लगेगा SC/ST एक्ट: 24 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी अनुसूचित जाति-जनजाति के व्यक्ति को उसकी जाति का नाम लिए बगैर अपमानित किया गया है, तो यह मामला SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत अपराध नहीं होगा। लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH EVENT) 4. भारत 2027 में लॉन्च होगा चंद्रयान-4 लॉन्च करेगा: 23 अगस्त को ISRO चीफ डॉ. एस सोमनाथ ने नेशनल स्पेस डे के मौके पर चंद्रयान-4 की लॉन्चिंग करने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि चंद्रयान-4 का डिजाइन भी फाइनल हो चुका है, जिसे 2027 में लॉन्च किया जाएगा। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. भारत ने यूक्रेन को 10 भीष्म क्यूब्स दिए: 23 अगस्त को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन को 10 भीष्म क्यूब पोर्टेबल अस्पताल देने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन की यात्रा के दौरान यह पोर्टेबल अस्पताल यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को सौंपे। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 24 अगस्त का इतिहास: 1608 में आज ही के दिन ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला जहाज ‘हेक्टर’ सूरत तट पर पहुंचा था। जहाज के कैप्टन का नाम हॉकिंस था। इसे ही ईस्ट इंडिया कंपनी का भारत में आगमन माना जाता है। उस समय मुगल सम्राट जहांगीर का शासन था, इसलिए हॉकिंस ने जहांगीर से मुलाकात की थी।