कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने रिलायंस और डिज्नी के विलय को मंजूरी दी। राजविंदर सिंह भट्टी को CISF और दलजीत सिंह चौधरी को BSF की जिम्मेदारी मिली। वहीं, अडाणी फैमिली ने रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी परिवार को पीछे छोड़कर देश की सबसे धनवान फैमिली बन गई है। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 1. NSA अजीत डोभाल दो दिन की यात्रा पर कोलंबो पहुंचे : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत के. डोभाल गुरुवार 29 अगस्त, 2024 को कोलंबो पहुंचे। वे कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (CSC) में शामिल होंगे। CSC एक भारत, श्रीलंका और मालदीव का त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा समूह है। इसका गठन साल 2011 में किया गया था। बिजनेस (BUSINESS)
2. अडाणी परिवार भारत की सबसे अमीर फैमिली बनी : अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और उनके परिवार की कुल संपत्ति एक साल में 95% बढ़कर 11.62 लाख करोड़ रुपए हो गई है। अडाणी परिवार ने अपनी टोटल वेल्थ में पिछले एक साल में 5,65,503 करोड़ रुपए जोड़े हैं। इसके साथ ही अडाणी फैमिली रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी परिवार को पीछे छोड़कर देश की सबसे धनवान फैमिली बन गई है। 3. रिलायंस-डिज्नी के विलय को CCI की मंजूरी : कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने रिलायंस की सब्सडियरी कंपनी वायाकॉम-18 और डिज्नी इंडिया के मीडिया एसेट के विलय को मंजूरी दे दी है। यह फैसला 28 अगस्त 2024 को सार्वजनिक किया गया। इस जॉइंट वेंचर की वैल्यु 70,350 करोड़ रुपये है, जिसमें रिलायंस 11,500 करोड़ रुपये डालेगी। 4. बर्कशायर हैथवे 1 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली पहली नॉन टेक कंपनी बनी : ‘बर्कशायर हैथवे’ ने बुधवार, 28 अगस्त को पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 84 लाख करोड़ रुपए) के मार्केट कैप को पार किया। ये मुकाम को हासिल वाली यह दुनिया की पहली नॉन टेक कंपनी है। इस मुकाम पर 6 और कंपनियां पहुंच चुकी हैं। अपॉइंटमेंट्स (APPOINTMENTS)
5. चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने SBI के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया : चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने बुधवार, 28 अगस्त को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने दिनेश खारा का स्थान लिया, जो 27 अगस्त को रिटायर्ड हो गए। परंपरा के अनुसार, अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति SBI के सेवारत मैनेजिंग डायरेक्टर्स में से किसी एक की होती है। 6. राजविंदर सिंह भट्टी को CISF और दलजीत सिंह चौधरी को BSF की जिम्मेदारी : राजविंदर सिंह भट्टी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का प्रमुख नियुक्त किया है। केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने बुधवार, 28 अगस्त को यह आदेश जारी किया है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
29 अगस्त का इतिहास : 29 अगस्त को हॉकी के ग्रेट प्लेयर मेजर ध्यानचंद की जयंती है। वे दुनिया भर में ‘हॉकी के जादूगर (द मैजिशियन)’ के नाम से फेमस थे।