Monday, September 9, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 30 अगस्त:अवनी लेखरा ने पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता,...

करेंट अफेयर्स 30 अगस्त:अवनी लेखरा ने पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता, पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में 76 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया

पीएम मोदी ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल हुए। LGBTQ समुदाय के लोग अब खोल सकते हैं जॉइंट बैंक अकाउंट। वहीं, हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 में बॉलीवुड के 5 सेलिब्रिटीज का नाम शामिल। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… स्पोर्ट (SPORT)
1. अवनी लेखरा ने पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता : 30 अगस्त को अवनी लेखरा ने पैरालिंपिक गेम्स में भारत को पहला मेडल दिला दिया है। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 249.7 स्कोर किया। प्रोजेक्ट (PROJECT)
2. ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल हुए पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को महाराष्ट्र के दौरे पर गए। वे मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल हुए। इसके बाद पालघर में पीएम मोदी ने सिडको ग्राउंड में 76 हजार करोड़ के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इसमें वधावन पोर्ट प्रोजेक्ट भी शामिल है। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)
3. पाकिस्तान ने पीएम मोदी को SCO मीटिंग में शामिल होने के लिए इनवाइट किया : पाकिस्तान ने 29 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) मीटिंग में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। SCO के काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की बैठक 15-16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में होगी। बैंकिंग (BANKING)
4. LGBTQ समुदाय के लोग अब खोल सकते हैं जॉइंट बैंक अकाउंट : वित्त मंत्रालय ने 29 अगस्त को कहा कि LGBTQ समुदाय के लोगों के लिए जॉइंट बैंक अकाउंट खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसके अलावा मंत्रालय ने कहा समलैंगिक रिश्ते में रहने वाले व्यक्ति को नॉमिनी बनाने पर भी कोई प्रतिबंध नहीं है। नेशनल (NATIONAL)
5. सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग केसों की संख्या बढ़कर 82,831 हुई : देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में 82,831 केस पेंडिंग हैं। यह अब तक पेंडिंग केसों की सबसे बड़ी संख्या है। अकेले 27,604 पेंडिंग केस पिछले एक साल के अंदर दर्ज हुए हैं। रैंक एंड रिपोर्ट (RANK REPORT)
6. हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 में बॉलीवुड के 5 सेलेब्स : 29 अगस्त को हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी हुई। इस लिस्ट में बॉलीवुड से शाहरुख खान और जूही चावला समेत 5 सेलेब्स के नाम शामिल हैं। 7. IMA सर्वे- 35% डॉक्टर नाइट शिफ्ट करने से डरती हैं : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 29 अगस्त को एक ऑनलाइन सर्वे करवाया। इसमें हिस्सा लेने वाली करीब 35% महिला डॉक्टर्स ने माना कि नाइट शिफ्ट में उन्हें सेफ फील नहीं होता है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)
30 अगस्त का इतिहास : 1923 में आज के ही दिन रावलपिंडी में गीतकार शैलेन्द्र का जन्म हुआ था। शैलेन्द्र का परिवार मूल रूप से बिहार के भोजपुर का था। लेकिन फौजी पिता की तैनाती रावलपिंडी में हुई तो घर बार छूट गया। रिटायरमेंट के बाद शैलेंद्र के पिता अपने एक दोस्त के कहने पर मथुरा में बस गए। गीतकार के रूप में शैलेन्द्र ने अपना पहला गीत साल 1949 में प्रदर्शित राजकपूर की फिल्म ‘बरसात’ के लिए ‘बरसात में तुमसे मिले हम सजन’ लिखा था। इसके बाद शैलेन्द्र, राजकपूर के चहेते गीतकार बन गए। शैलेन्द्र और राजकपूर की जोड़ी ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments