Monday, September 9, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 31 अगस्त:झारखंड में पहली बार ट्रांसजेंडर को CHO के पद...

करेंट अफेयर्स 31 अगस्त:झारखंड में पहली बार ट्रांसजेंडर को CHO के पद पर नियुक्ति; PM ने तीन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई

लखनऊ से मेरठ के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस। एक UPI अकाउंट से पांच लोग कर सकेंगे पेमेंट। शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल अवार्ड टू टीचर्स की लिस्ट जारी की। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं… नेशनल (National) 1. PM मोदी ने 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई: 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें चेन्नई से नागरकोइल, मदुरै से बेंगलुरु और मेरठ से लखनऊ के बीच चलेंगी। PM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस इवेंट में शामिल हुए। नियुक्ति (Appointment) 2. झारखंड में पहली बार ट्रांसजेंडर CHO बने: 29 अगस्त को ट्रांसजेंडर अमीर महतो को झारखंड के पहले कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर यानी CHO के तौर पर नियुक्ति मिली। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वेस्ट सिंहोम जिले के अमीर महतो को नियुक्ति पत्र सौंपा। बिजनेस (Business) 3. अब एक UPI अकाउंट से 5 लोग पेमेंट कर सकेंगे: 30 अगस्त को सरकार ने UPI ऐप में एक नया फीचर ‘UPI सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस’ लॉन्च किया है। इस फैसिलिटी को एक्टिवेट करके आप अपने UPI ऐप में एक या उससे ज्यादा व्यक्तियों को ऐड कर पाएंगे। ऐड किए गए सभी लोग आपके बैंक अकाउंट से UPI पेमेंट कर सकेंगे। अवार्ड (Award) 4. नेशनल अवार्ड टू टीचर्स 2024 की लिस्ट जारी: 28 अगस्त को शिक्षा मंत्रालय ने हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स और पॉलिटेक्निक्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टीचर्स को मिलने वाले ‘नेशनल अवार्ड टू टीचर्स 2024’ के लिए सिलेक्टेड टीचर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इसके लिए देशभर से 16 टीचर्स का चयन किया गया है। आज का इतिहास (Today’s history) 31 अगस्त का इतिहास: 1997 में आज ही के दिन ब्रिटेन की राजकुमारी और प्रिंस चार्ल्स की पहली पत्नी डायना की पेरिस में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। डायना को प्रिंसेस ऑफ वेल्स की उपाधी मिली हुई थी और एक्सिडेंट के समय उनकी उम्र 36 साल थी। मौत की बाद डायना के अंतिम संस्कार में 3 मिलियन लोग शामिल हुए थे और इसे टीवी पर करीब 2.5 बिलियन लोगों ने देखा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments