Wednesday, September 18, 2024
HomeGovt Jobsकरेंट अफेयर्स 4 सितंबर:भारत को 40 साल बाद पैरालिंपिक में शॉटपुट में...

करेंट अफेयर्स 4 सितंबर:भारत को 40 साल बाद पैरालिंपिक में शॉटपुट में मेडल मिला; अमित शाह की मौजूदगी में त्रिपुरा शांति समझौता हुआ

IPL के वैल्यूएशन में 10.6% की गिरावट हुई। सुंदर गुर्जर ने पैरालिंपिक में ब्रॉन्ज जीता। वहीं, राष्ट्रपति ने दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाईं। आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं। स्पोर्ट (SPORT) 1. सचिन सरजेराव ने शॉटपुट में सिल्वर जीता: 4 सितंबर को पेरिस पैरालिंपिक में भारत के सचिन सरजेराव खिलारी ने पुरुषों के शॉटपुट F46 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीत लिया है। वे 40 साल में पैरालिंपिक शॉटपुट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट बन गए हैं। 2. सुंदर गुर्जर ने पैरालिंपिक में ब्रॉन्ज जीता: 4 सितंबर को पेरिस पैरालिंपिक 2024 में राजस्थान के सुंदर गुर्जर ने जेवलिन थ्रो (F46) में ब्रॉन्ज मेडल जीता। सुंदर ने 64.96 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। रैंक एंड रिपोर्ट (RANK REPORT) 3. IPL के वैल्यूएशन में 10.6% की गिरावट: 4 सितंबर को वैल्यूएशन सर्विस प्रोवाइडर फर्म डी एंड पी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के वैल्यूएशन को लेकर रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक, लीग की वैल्यू एक साल में 10.6% गिरी है। नेशनल (NATIONAL) 4. अमित शाह की मौजूदगी में त्रिपुरा शांति समझौता हुआ: 4 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में त्रिपुरा शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। भारत सरकार, त्रिपुरा सरकार, नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (ATTF) के प्रतिनिधियों ने समझौता किया। 5. राष्ट्रपति ने दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाईं: 3 सितंबर को गृह मंत्रालय ने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) की शक्तियां बढ़ाने से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने LG की शक्तियां बढ़ा दी हैं। अब LG राजधानी में अथॉरिटी, बोर्ड, कमीशन या वैधानिक निकाय का गठन कर सकेंगे। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 04 सितंबर का इतिहास: 1985 में आज ही के दिन दुनिया ने डूबे टाइटैनिक की पहली तस्वीर देखी थी। अलग-अलग टीमें पनडुब्बी के जरिए टाइटैनिक के मलबे की तलाश करती रहीं। अमेरिकी पनडुब्बी ने टाइटैनिक के डूबने के 73 साल बाद इसका मलबा खोज निकाला। 10 अप्रैल 1912 को टाइटैनिक जहाज अपने पहले और आखिरी सफर पर निकला था, जो ब्रिटेन के साउथैम्प्टन बंदरगाह से न्यूयॉर्क तक जा रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments