Monday, September 9, 2024
HomeMiscellaneousकार्तिक की ऑलटाइम प्लेइंग-11 से धोनी, गौतम, कपिल बाहर:सहवाग और रोहित शर्मा...

कार्तिक की ऑलटाइम प्लेइंग-11 से धोनी, गौतम, कपिल बाहर:सहवाग और रोहित शर्मा को ओपनर्स बनाया, तेंदुलकर को चौथे नंबर पर रखा

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत की ऑलटाइम प्लेइंग-11 चुनी है। इस टीम में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। 39 साल के कमेंटेटर ने गुरुवार को एक शो के दौरान अपनी ऑलटाइम प्लेइंग-11 का ऐलान किया। उन्होंने यह टीम तीनों फॉर्मेट के हिसाब से बनाई है। कार्तिक ने बतौर ओपनर्स वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को चुना है, जबकि नंबर-3 पर पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ को जगह दी है। नंबर-4 और नंबर-5 के लिए कार्तिक ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का चयन किया है। 3 ICC ट्रॉफी जीतने वाले धोनी को जगह नहीं
कार्तिक की टीम में 3 ICC ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान एमएस धोनी को जगह नहीं मिली है। धोनी ने भारत को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीताया है। जबकि वनडे क्रिकेट में उनके नाम 10 हजार से ज्यादा रन भी दर्ज हैं। इतना ही नहीं, इस टीम में भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव, सौरव गांगुली और गौतम गंभीर को भी जगह नहीं मिली है। लोअर मिडिल ऑर्डर की कमान युवी और जडेजा को
भारत की ऑलटाइम प्लेइंग-11 में लोअर मिडिल ऑर्डर पर युवराज सिंह और रवींद्र जडेजा को रखा गया है। युवी को नंबर-6 और जडेजा को नंबर-7 की पोजिशन दी गई है। वहीं, स्पिन ऑप्शन्स के रूप में कार्तिक ने आर अश्विन और अनिल कुंबले को अपनी टीम में शामिल किया है। कार्तिक ने पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह और जहीर खान को चुना है। दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को 12वें खिलाड़ी के तौर पर जगह दी है। दिनेश कार्तिक की ऑल-टाइम प्लेइंग-11
वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान। 12th मैन: हरभजन सिंह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments