Wednesday, September 18, 2024
HomeMiscellaneousकुमार संगकारा KKR के मेंटर बन सकते हैं::गौतम गंभीर की जगह लेंगे,...

कुमार संगकारा KKR के मेंटर बन सकते हैं::गौतम गंभीर की जगह लेंगे, फ्रेंचाइजी के साथ बातचीत जारी

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर बन सकते हैं। वे टीम में गौतम गंभीर की जगह लेंगे। गौतम के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद यह पद खाली है। मिली जानकारी के अनुसार, फ्रेंचाइजी ने श्रीलंकाई खिलाड़ी को अप्रोच किया है। फिलहाल, बातचीत जारी है। 46 साल के संगकारा पिछले सीजन तक राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर रहे हैं। उनके पास अन्य फ्रेंचाइजीज के भी ऑफर हैं। संगकारा के साथ RR का शानदार प्रदर्शन
संगकारा ने 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रिकेट ऑफ डायरेक्टर का पद संभाला था। उनके डायरेक्शन में RR की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। IPL 2022 में राजस्थान की टीम ने फाइनल खेला था। हालांकि, टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी दूसरी ट्राफी उठाने से चूक गई थी। जबकि पिछले सीजन टीम क्वालिफायर-2 हारने की वजह से फाइनल में नहीं पहुंच सकी। KKR के सपोर्ट स्टाफ में कई बदलाव होंगे
IPL के अगले सीजन से पहले KKR की टीम का लगभग पूरा सपोर्ट स्टाफ बदलेगा, क्योंकि टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर, बैटिंग कोच अभिषेक नायर और फिल्डिंग कोच रेयान टेन डोशेट अब भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। मौजूदा समय में केवल हेड कोच चंद्रकांत पंडित और बॉलिंग कोच भरत अरुण ही टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं। पिछले सीजन चैंपियन बनी थी KKR
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR की टीम ने पिछले सीजन तीसरी बार IPL की ट्रॉफी उठाई थी। टीम ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर 57 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी। इससे पहले KKR गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में IPL का खिताब जीत चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments