एशिया के सबसे पुराने टूर्नामेंट डूरंड कप का मैच रद्द होने के विरोध में फैंस कोलकाता की सड़कों पर उतर आए। यहां भारी हंगामे के बीच पुलिस को फैंस के ऊपर लाठीचार्ज भी करना पड़ा है। आज यानी रविवार 18 अगस्त को मोहन बागान और ईस्ट बंगाल क्लब के बीच साल्ट लेक स्टेडियम में मैच खेला जाना था, लेकिन इस मुकाबले को शहर में अशांति के कारण रद्द कर दिया गया था। आयोजकों ने इस पोस्ट के साथ मैच रद्द होने का ऐलान किया आयोजकों ने कहा- टिकट का पैसा वापस करेंगे
इस मुकाबले को रद्द करने के बाद आयोजकों ने कहा कि शहर में अशांति के कारण इस मुकाबले को रद्द किया गया है। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा, जबकि प्रशंसकों को खरीदी गई टिकटों का पूरा पैसा वापस मिलेगा। मोहन बागान का क्वार्टर फाइनल पहुंचा
मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। एक अंक की मदद से मोहन बागान ग्रुप-ए से क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है। शनिवार शाम को टूर्नामेंट की अधिकृत वेबसाइट में मोहन बागान के टॉप-8 में पहुंचने का ऐलान किया गया। मोहन बागान और ईस्ट बंगाल की राइवलरी
मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच का मुकाबला ‘कोलकाता डर्बी’ के नाम से मशहूर है। यह एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल राइवलरी है। दोनों टीमों के बीच की यह राइवलरी 1925 में शुरू हुई। हालांकि, इससे पहले भी दोनों टीमों के बीच कई मुकाबले खेले गए। लेकिन राइवलरी की ऑफिशियल शुरुआत यही से मानी जाती है। 136 साल पुराना है डूरंड कप
डूरंड कप फुटबॉल एशिया का सबसे पुराना टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत 1888 में शिमला में हुई थी।
कोलकाता में डूरंड कप मैच रद्द होने पर हंगामा, लाठीचार्ज:मोहन बागान-ईस्ट बंगाल के बीच मुकाबला था, रेप-मर्डर केस के प्रोटेस्ट के चलते निर्णय लिया
RELATED ARTICLES