क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बिग बैश 2024 मेंस और विमेंस लीग के लिए ड्राफ्ट जारी किया है। 30 देशों को रिप्रेजेंट करने वाले 432 मेंस और 161 विमेंस सहित कुल 593 खिलाड़ियों ने बिग बैश लीग (BBL) ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है। मेंस ड्राफ्ट में जोफ्रा आर्चर और हारिस रउफ शामिल
BBL के मेंस ड्राफ्ट में दुनिया के कुछ सबसे शानदार तेज गेंदबाज शामिल हैं, जिनमें इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और पाकिस्तान के हारिस रऊफ शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज लुंगी एनगिडी ड्राफ्ट पूल में एक और हाई-प्रोफाइल नाम हैं। जिनके साथ उनके हमवतन तबरेज शम्सी भी है। टॉप आर्डर बैट्समैन रीजा हेंड्रिक्स भी शामिल हैं। स्मृति मंधाना डिफेंडिंग चैंपियन से खेलेंगी
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना विमेंस बिग बैश लीग के इस सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन एडिलेड स्ट्राइकर्स से खेलती नजर आएंगी। उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ प्री-ड्रॉफ्ट ओवरसीजन कॉन्ट्रैक्स साइन किया है। वे ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं। मंधाना के अलावा, कप्तान हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को भी के ड्रॉफ्ट में शामिल किया गया है। 28 साल की मंधाना लीग के 10 साल के इतिहास में चौथी टीम से खेलती नजर आएंगी। इससे पहले मंधाना ने 2016 में ब्रिस्बेन हीट, 2018-19 में होबार्ट हरिकेन्स, 2021 में सिडनी थंडर्स का हिस्सा रह चुकी हैं। भारत की वाइस कैप्टन मंधाना 2023 में इस लीग का हिस्सा नहीं थीं। उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट और घरेलू क्रिकेट के कारण लीग में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया था। लीग का मौजूदा सीजन एक सितंबर से शुरू हो रहा है। विमेंस ड्राफ्ट के लिए केट क्रॉस और लॉरेन फिलर शामिल
महिलाओं के ड्राफ्ट के लिए इंग्लैंड की केट क्रॉस और लॉरेन फिलर, दोनों पूरे सीजन के लिए उपलब्ध हैं। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल, जिन्हें होबार्ट हरिकेंस द्वारा रिटेन किया जा सकता है। इस वर्ष के BBL ड्राफ्ट के लिए 30 अलग-अलग देशों के खिलाड़ी के नाम मांगे गए थे। इसमें हांगकांग, युगांडा, जापान, ग्रीस, इंडोनेशिया और रोमानिया जैसे उभरते क्रिकेट देशों के भी खिलाड़ी है। ड्राफ्ट में कई बिग बैश आइकन की वापसी भी देखी गई है। हारिस रउफ, जिन्हें मेलबर्न स्टार्स द्वारा रिटेन किया जा सकता है। उन्होंने 6-9 गेम प्लस फाइनल के लिए नामांकन किया गया है। स्टार्स के साथ उनका पिछला कार्यकाल शानदार था। उन्होंने मेलबर्न स्टार्स को कई मैच जिताए थे। BBL और WBBL के प्री-ड्राफ्ट साइन प्लेयर्स
बिग बैश लीग के सभी 8 क्लबों ने BBL और WBL दोनों में प्री-ड्राफ्ट विदेशी खिलाड़ी साइन करने का ऑप्शन चुना है। हर टीम की चार राउंड में 2 विदेशी खिलाड़ी चुनने होंगे
प्रत्येक टीम को दोनों ड्राफ्ट के चार राउंड में कम से कम दो विदेशी खिलाड़ियों का चयन करना होगा। पहले से मौजूद विदेशी खिलाडियों में टीम अपने पसंदीदा खिलाड़ी को चुन सकती हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने BBL और WBBL ड्राफ्ट जारी किया:432 मेंस और 161 विमेंस सहित कुल 593 खिलाड़ी शामिल, मंधाना एडिलेड स्ट्राइकर्स से खेलेंगी
RELATED ARTICLES