Monday, September 16, 2024
HomeMiscellaneousघरेलू क्रिकेट में भी मिलेगा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड:जय शाह बोले-...

घरेलू क्रिकेट में भी मिलेगा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड:जय शाह बोले- विजय हजारे, मुश्ताक अली और विमेंस टूर्नामेंट में देंगे प्राइज मनी

भारत में घरेलू क्रिकेट खेलना लगातार फायदेमंद होते जा रहा है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ऐलान किया कि घरेलू क्रिकेट के सभी टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी दी जाएगी। पहले रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाता था। लेकिन अब मेंस के साथ विमेंस क्रिकेट के घरेलू टूर्नामेंट में भी पैसे दिए जाएंगे। क्या बोले जय शाह?
BCCI सचिव जय शाह ने सोमवार देर रात 8 बजे सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा, ‘BCCI के घरेलू क्रिकेट प्रोग्राम में आने वाले सभी विमेंस और जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में अब से प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को प्राइज मनी दी जाएगी। सीनियर मेंस के विजय हजारे और सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी प्लेयर ऑफ द मैच परफॉर्मेंस को प्राइज मनी देंगे।’ घरेलू क्रिकेट में रिवॉर्ड कल्चर जरूरी
शाह ने आगे लिखा, ‘घरेलू क्रिकेट में अच्छी परफॉर्मेंस को रिवॉर्ड दिया जाना जरूरी है, यह इनिशिएटिव रिवॉर्ड कल्चर को ध्यान में रख कर ही शुरू किया जा रहा है। हम साथ मिलकर देश के क्रिकेटर्स के लिए रिवॉर्डिंग कल्चर को बढ़ावा देना चाहते हैं।’ 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी
भारत का घरेलू क्रिकेट सीजन 5 सितंबर से शुरू होगा। 4 टीमों के बीच 4 दिवसीय मैचों के टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी से इसकी शुरुआत होगी। फिर सभी राज्यों के बीच 11 अक्टूबर से फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी शुरू होगा। इसी बीच वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे और टी-20 टूर्नामेंट सैय्यत मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन भी होगा। देश में विमेंस के भी वनडे और टी-20 टूर्नामेंट खेले जाते हैं। इसी साल से विमेंस टीमों के बीच जोनल फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट की शुरुआत भी हुई। इन सभी मुकाबलों में भी प्लेयर ऑफ द मैच परफॉर्मेंस को प्राइज मनी दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments