पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की। दोनों 12 साल बाद एक दूसरे से मिले। हरियाणा पुलिस के डीएसपी और पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा ने इस मुलाकात को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने धोनी के लिए इन यादों की अपनी फोटो गैलरी पर एक गाना भी शेयर किया। ऐ यार सुन, यारी तेरी, मुझे जिंदगी से भी प्यारी है। दोनों दिग्गजों के फैंस इन तस्वीरों पर अपने-अपने शब्दों में कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि लंबे समय बाद दोनों को साथ देखकर बहुत अच्छा लगा और 2007 टी20 वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो गईं। जोगिंदर ने कहा- लंबे समय बाद मिलकर अच्छा लगा 2007 टी20 विश्व कप फाइनल में आखिरी विजयी ओवर फेंकने वाले जोगिंदर ने धोनी से मुलाकात के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 12 साल बाद आपसे मिलना एक अलग अनुभव था। जोगिंदर शर्मा फिलहाल हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि धोनी चंडीगढ़ में एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए गए थे। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई। जोगिंदर शर्मा ने पिछले साल फरवरी में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर धोनी से मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इन तस्वीरों पर लिखा, लंबे समय बाद माही से मिलकर अच्छा लगा। धोनी ने आखिरी ओवर में जोगिंदर को गेंद देकर खेला था दांव धोनी की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप का पहला एडिशन जीता था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में जोगिंदर से गेंदबाजी करवाकर दांव खेला था। जोगिंदर ने आखिरी ओवर में पाकिस्तान के मिस्बाह-उल-हक को आउट कर खिताब भारत की झोली में डाल दिया था। जोगिंदर अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और भारत के लिए विश्व कप जीतकर हीरो बन गए। हालांकि, जोगिंदर शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। जोगिंदर शर्मा का क्रिकेट करियर
जोगिंदर शर्मा ने भारत के लिए 4 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 2004 से 2007 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। जोंगिदर के नाम वनडे में एक जबकि टी20 में 4 विकेट शामिल हैं। इस तेज गेंदबाज ने हरियाणा की ओर से 77 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 297 विकेट लिए हैं।
चंडीगढ़ में मिले MS धोनी और जोगिंदर शर्मा:विज्ञापन की शूटिंग के लिए पहुंचे थे पूर्व कप्तान, बोले- लंबे समय बाद मिलकर अच्छा लगा
RELATED ARTICLES