Monday, September 16, 2024
HomeMiscellaneousचेन्नई में दिखा जसप्रीत बुमराह के लिए फैंस का क्रेज:कॉलेज के प्रोग्राम...

चेन्नई में दिखा जसप्रीत बुमराह के लिए फैंस का क्रेज:कॉलेज के प्रोग्राम में हुआ ग्रैंड वेलकम, फ्रेशर्स-डे सेलिब्रेशन में हुए थे शामिल

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ग्रैंड वेलकम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बुमराह चेन्नई के सत्यभामा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे। इस प्रोग्राम के दौरान फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से ब्रेक लिया हुआ है। सत्यभामा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में फैंस ने बुमराह का शानदार तरीके से स्वागत किया। बुमराह को महाराजा की तरह सिर पर मुकुट, फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया। फ्रेशर्स-डे सेलिब्रेशन के लिए कॉलेज पहुंचे
फ्रेशर्स डे के सेलिब्रेशन के लिए सत्यभामा इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने जसप्रीत बुमराह को आमंत्रित किया था। इस दौरान वहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ। जिसका वीडियो जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा कि “फैंस की एनर्जी और उत्साह ने इसे कभी न भूलने लायक बना दिया।” सेलिब्रेशन के दौरान गले में बुमराह का स्वागत फूलों की बड़ी माला पहनाकर किया गया। उन्होंने एक महाराजा की तरह एंट्री की। स्टेज पर पहुंचते ही बुमराह को मुकुट पहनाया गया, हजारों की संख्या में फैंस अपने क्रिकेटर की एक झलक देखने आए थे। क्रिकेट ब्रेक को एंजॉय कर रहे हैं जसप्रीत
जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था। इसके बाद से वह क्रिकेट ब्रेक पर हैं। जल्द ही टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से फिर से क्रिकेट के मैदान दिखेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। जसप्रीत ने वर्ल्ड कप के 8 मैच में 4.17 की इकोनॉमी से 15 विकेट लिए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments