Wednesday, September 18, 2024
HomeMiscellaneousचैंपियंस ट्रॉफी- ICC ने 544 करोड़ का बजट तय किया:इसमें पाकिस्तान के...

चैंपियंस ट्रॉफी- ICC ने 544 करोड़ का बजट तय किया:इसमें पाकिस्तान के बाहर वेन्यू के लिए लागतें भी शामिल; अगले साल खेला जाएगा टूर्नामेंट

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए बजट तय कर दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने हाल ही में कोलंबो में अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में करीब 544 करोड़ रुपए (65 मिलियन डॉलर) के बजट को मंजूरी दी है। इस बजट में पाकिस्तान के बाहर कुछ खेलों के आयोजन से जुड़ी लागतें भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने के लिए नहीं जाती है तो उसके मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान से बाहर आयोजित कराए जा सकते हैं। ये मैच UAE या श्रीलंका में आयोजित हो सकता है। इसलिए बजट राशि को इतना बढ़ाया गया है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान में नहीं खेलने का फैसला किया है। हालांकि अब तक BCCI ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। दो ग्रुप में आठ टीमें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। PCB ने टूर्नामेंट के वेन्यू का ड्राफ्ट ICC को सौंप दिया है। टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होना है। ड्राफ्ट के मुताबिक, भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं। वनडे वर्ल्ड कप 1996 के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान को किसी ICC इवेंट की मेजबानी दी गई है। चैंपियन ट्रॉफी को लेकर भारत-पाकिस्तान में कोई बात नहीं
ICC मीटिंग में यह उम्मीद जताई जा रही थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर BCCI सचिव जय शाह से बात कर सकते हैं। मगर इसको लेकर दोनों बोर्ड के बीच कोई बातचीत नहीं हुईं। पाकिस्तान में अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है, जिसके लिए 6 टीमों ने तो पाकिस्तान जाने के लिए सहमति दे दी है, लेकिन भारतीय टीम के जाने को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। ऐसे में टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में हो सकता है। ICC मीटिंग में इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई। इसमें सिर्फ चैंपियन ट्रॉफी 2025 का बजट पास हुआ। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… लक्ष्य बैडमिंटन मैच हारने पर रोते थे:5 साल की उम्र में रैकेट थामा, बड़ों के साथ प्रैक्टिस करते; अब ओलिंपिक मेडल के दावेदार लक्ष्य सेन पेरिस ओलिंपिक के बैडमिंटन में भारत को मेडल दिलाने की इकलौती उम्मीद हैं। 22 साल के युवा शटलर ने मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। आज जीतते ही वह ओलिंपिक इतिहास में भारत को मेंस कैटेगरी का पहला बैडमिंटन मेडल दिला देंगे।​​​​​​​ पूरी खबर… स्प्रिंटर फ्रेजर ने 100मी. रेस से नाम वापस लिया:2 बार की ओलिंपिक चैंपियन ने इंस्टग्राम पर लिखा- निराशा बयां करने के लिए शब्द नहीं​​​​​​​ जमैका की स्टार स्प्रिंटर शैली-एन फ्रेजर-प्राइस ने विमेंस 100 मीटर सेमीफाइनल रेस शुरू होने से ठीक पहले हट गईं। हालांकि, अभी तक उनके हटने की वजह साफ नहीं हो पाई है।​​​​​​​ पूरी खबर…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments