भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अगले चेयरमैन हो सकते हैं। उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। बार्कले ने मंगलवार को कहा कि वे तीसरा कार्यकाल नहीं चाहते हैं। इसके बाद BCCI सेक्रेटरी जय शाह के ICC चेयरमैन बनने की चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, अभी BCCI और जय शाह की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ICC ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘ICC के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने पुष्टि की है कि वे तीसरे कार्यकाल के लिए उम्मीदवार नहीं होंगे और नवंबर के अंत में अपना मौजूदा कार्यकाल खत्म होने पर पद छोड़ देंगे।’ 27 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख
ICC के चेयरमैन के नामांकन के लिए 27 अगस्त आखिरी तारीख है। ICC चेयरमैन का कार्यकाल दो साल का होता है। वह लगातार तीन बार तक इसके चेयरमैन हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के बार्कले नवंबर 2020 में ICC के चेयरमैन बने थे। इसके बाद वे 2022 में दोबारा इस पद पर चुने गए। ICC के 16 डायरेक्टर, इनमें से 9 के वोट चेयरमैन बनने के लिए जरूरी्
ICC के नियमों के अनुसार चेयरमैन के चुनाव में 16 डायरेक्टर वोट देते हैं। ऐसे में चेयरमैन बनने के लिए 9 वोट मिलना आवश्यक है। इससे पहले चेयरमैन बनने के लिए दो-तिहाई बहुमत होना आवश्यक था। जय शाह के चेयरमैन बनने को लेकर चर्चा क्यों हो रही
जय शाह के चेयरमैन बनने को लेकर चर्चा इसलिए की जा रही है, क्योंकि BCCI सचिव के रूप में शाह का एक साल का कार्यकाल बचा है। BCCI के संविधान के अनुसार कोई पदाधिकारी तीन साल की कूलिंग ऑफ पीरियड से पहले छह साल तक पद पर रह सकता है। कुल मिलाकर कोई व्यक्ति कुल 18 सालों तक पद पर रह सकता है जिसमें राज्य संघ में नौ और BCCI में नौ साल शामिल हैं। जय शाह 2019 अक्टूबर में BCCI सेक्रेटरी बने थे। उसके बाद 2022 में दुबारा BCCI सेक्रेटरी चुने गए। BCCI नियम के अनुसार 2025 में मौजूदा कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्हें कूलिंग ऑफ पीरियड में जाना होगा। जय शाह ICC के फाइनेंस और कॉमर्स के मामलों के प्रमुख हैं
जय शाह अभी ICC के फाइनेंस और कामर्स मामलों की सब कमिटी के चेयरमैन हैं। इसके साथ ही वोट देने वाले 16 सदस्यों में से अधिकांश के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। ये खबरें भी पढ़ें… IPL से BCCI की कमाई 116% बढ़ी: 2022 में मुनाफा 2367 करोड़ , 2023 में 5,120 करोड़ हुआ; विमेंस लीग से 377 करोड़ मिले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की IPL से होने वाली कमाई में 2022 से 2023 के बीच 116% का इजाफा हुआ है। BCCI की सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। बोर्ड ने 2022 के IPL सीजन से 2,367 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था, जो साल 2023 के IPL संस्करण में 5120 करोड़ रुपए दर्ज किया गया। पूरी खबर न्यूयॉर्क की ड्रॉप-इन पिच को ICC ने खराब रेटिंग दी: अफगानिस्तान का सेमीफाइनल भी खराब विकेट पर हुआ; फाइनल की पिच थी ‘बहुत अच्छी’ न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम की पिच को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खराब बताया। यहां टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के मैच खेले गए थे। ICC ने टूर्नामेंट के 2 महीने बाद पिचों को रेटिंग दी। पूरी खबर
जय शाह बन सकते हैं ICC चेयरमैन:नॉमिनेशन के लिए 6 दिन बाकी; मौजूदा चेयरमैन बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा
RELATED ARTICLES