भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरा ओलिंपिक मेडल जीत लिया है। पेरिस ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय टीम ने स्पेन को 2-1 से हराया। यह जीत भी खास थी, क्योंकि भारत ने 1972 के बाद लगातार दो ओलिंपिक गेम्स में हॉकी का मेडल जीता है। ऐसे में इस जीत के बाद भारतीय टीम का सेलिब्रेशन भी खास रहा। अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने ड्रेसिंग रूम में टीम के साथ चक दे इंडिया के गाने पर डांस किया। आखिरी मैच खेल रहे अनुभवी गोलकीपर श्रीजेश स्पेन से मैच जीतने के बाद फील्ड पर ही लेट गए और अन्य खिलाड़ी सेलिब्रेट करने लगे। इसके बाद श्रीजेश गोलपोस्ट के ऊपर चढ़ गए। यहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उनके सामने सिर झुकाया। आखिरी में पूर्व भारतीय एथलीट ने श्रीजेश को गले लगा लिया। फोटोज में देखिए भारतीय टीम का सेलिब्रेशन…