Wednesday, September 18, 2024
HomeGovt Jobsजॉब एजुकेशन बुलेटिन:इंडियन बैंक में 300 पदों पर भर्ती; UGC NET...

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:इंडियन बैंक में 300 पदों पर भर्ती; UGC NET एग्जाम पोस्‍टपोन, SSC एग्जाम की डेट्स जारी हुईं

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में जानेंगे आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी UIDAI में ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी और इंडियन बैंक में 300 पदों पर निकली भर्ती के बारे में। करेंट अफेयर्स में जापान के प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने और हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश की जर्सी नंबर रिटायर किए जाने के बारे में जानेंगे। टॉप स्‍टोरी में बात कोलकाता में जूनियर ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद मेडिकल कॉलेजों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की नई गाइडलाइन और UGC NET एग्जाम की डेट आगे बढ़ाए जाने और SSC एग्जाम की डेट्स की। करेंट अफेयर्स
1. जापानी PM किशिदा पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे
जापान के प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा ने 14 अगस्त को पार्टी के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। अब किशिदा सितंबर में होने वाले लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के चीफ का चुनाव नहीं लड़ेंगे। दरअसल, जापान में सत्ताधारी पार्टी का अध्यक्ष ही प्रधानमंत्री चुना जाता है। ऐसे में ये साफ है कि अब जापान को नया प्रधानमंत्री मिलेगा। 2. हॉकी इंडिया ने 16 नंबर की जर्सी रिटायर की
14 अगस्त को हॉकी इंडिया ने गोलकीपिंग के दिग्गज खिलाड़ी पीआर श्रीजेश की जर्सी नंबर को रिटायर करने का फैसला किया। श्रीजेश ने हाल ही में पेरिस ओलिंपिक गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हॉकी से संन्यास ले लिया। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. इंडियन बैंक में ऑफिसर के 300 पदों पर वैकेंसी
इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर्स (LBO) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : ग्रेजुएशन की डिग्री। सिलेक्शन प्रोसेस : 2. UIDAI में ऑफिसर्स के पदों पर वैकेंसी
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : पद के अनुसार, संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव, इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री, कंप्यूटर एप्लिकेशन में मास्टर डिग्री, कंप्यूटर नॉलेज। सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. नेशनल मेडिकल कमीशन ने मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए नई गाइडलाइन जारी की
नेशनल मेडिकल कमीशन ने मेडिकल कॉलेजों के लिए वुमन सेफ्टी गाइडलाइंस जारी की है। इसके मुताबिक सभी मेडिकल कॉलेजों को कैंपस और हॉस्पिटल के OPD, वॉर्ड्स और क्वार्टर्स में डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए पॉलिसी तैयार करनी होगी। कॉरिडोर और कैंपस में लाइटिंग, सिक्योरिटी गार्ड्स और CCTV की व्यवस्था होनी चाहिए। पश्चिम बंगाल में हुई घटना के बाद से देशभर में मेडिकल कॉलेजों में OPD सेवाएं लगातार तीसरे दिन बंद रहीं। भोपाल, पटना, रायपुर और जगदलपुर में छात्रों ने कॉलेज कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया। 2. असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज ने फीमेल डॉक्टर्स के लिए जारी की गाइडलाइन
पश्चिम बंगाल में जूनियर ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के बाद असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज ने कैंपस में लड़कियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं, जिनका जमकर विरोध हो रहा है। गाइडलाइंस में फीमेल डॉक्टर्स को अंधेरे या कम रोशनी वाली जगहों में अकेले न जाने, रात में हॉस्टल से बाहर न निकलने और पेशेंट्स का इलाज करते वक्त सावधानी बरतने और अलर्ट रहने जैसी बातें शामिल हैं। सर्कुलर के बाद सोशल मीडिया पर कॉलेज की गाइडलाइन की आलोचना की जा रही थी, जिसके बाद कॉलेज ने ये एडवाइजरी वापस ले ली है। 3. NTA ने 26 अगस्त के UGC NET एग्जाम की डेट आगे बढ़ाई
NTA ने 26 अगस्त को होने वाले UGC NET एग्जाम की डेट आगे बढ़ा दी है। अब ये एग्जाम 27 अगस्त को होगा। दरअसल, 26 अगस्त को जन्माष्टमी की वजह से एग्जाम की डेट आगे बढ़ाई गई है। 4. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने 3 परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ाई
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने तीन परीक्षाओं की डेट्स में बदलाव किया है। आयोग ने होमियोपैथिक मेडिकल ऑफिसर स्क्रीनिंग एग्जाम, होमियोपैथिक रेजिडेंशियल मेडिकल ऑफिसर एग्जाम और असिस्टेंट टाउन प्लानर मेन्स एग्जाम की डेट्स बदली हैं। पहले ये एग्जाम 25 अगस्त को होने थे, मगर UP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम से इनकी डेट्स क्लैश हो रही थीं। अब ये एग्जाम 15 से 25 सितंबर के बीच होंगे। 5. IBPS क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी हुआ
IBPS ने क्लर्क 2024 प्रीलिम्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ये एग्जाम 24 से 31 अगस्त के बीच होना है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 6. SSC ने MTS, हवलदार भर्ती एग्जाम की डेट जारी की
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने MTS और हवलदार के 9583 पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम की डेट अनाउंस कर दी है। ये एग्जाम 30 सितंबर से 14 नवंबर के बीच होगा। इस एग्जाम के जरिए MTS के 6144 और हवलदार के 3439 पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments