नमस्कार, आज टॉप स्टोरी में जानेंगे उत्तर प्रदेश में 69,000 टीचर्स की सिलेक्शन लिस्ट कैंसिल करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बारे में। सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विराग गुप्ता से जानेंगे कि इस फैसले के का 2019 में UPTET से सिलेक्ट हुए टीचर्स की नौकरी पर क्या असर पड़ेगा। टॉप जॉब्स में जानेंगे रेलवे में अप्रेंटिस के 4096 पदों पर निकली भर्ती और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन में पुलिस कॉन्स्टेबल की 5666 पदों पर वैकेंसी के बारे में। करेंट अफेयर्स में नए रक्षा सचिव बने IAS ऑफिसर राजेश कुमार सिंह के बारे में जानेंगे। टॉप स्टोरी 1. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में 69,000 टीचर्स की सिलेक्शन लिस्ट रद्द की
16 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2019 में उत्तर प्रदेश में हुई 69,000 शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट रद्द करने का आदेश दिया। अब कोर्ट ने सरकार को तीन महीने के अंदर रिजर्वेशन पॉलिसी-1981 के नियमों और रिजर्वेशन एक्ट, 1994 के मुताबिक नई मेरिट लिस्ट जारी करने का आदेश दिया है। अब सवाल है कि क्या नई मेरिट लिस्ट बनने से बीते 4 साल से नौकरी कर रहे हजारों सरकारी टीचर्स की नौकरी चली जाएगी..
इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट विराग गुप्ता ने हमें बताया कि जिन मौजूदा शिक्षकों का नाम नई मेरिट लिस्ट में नहीं आएगा, उन्हें सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील करने का अधिकार होगा। अगर सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाता है तो फाइनल वर्डिक्ट आने तक किसी की नौकरी नहीं जाएगी। 2019 में 69,000 पदों पर भर्ती के लिए 4 लाख 10 हजार कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया
दरअसल, 2018 में प्रदेश सरकार ने 69,000 टीचर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके लिए 2019 में लगभग 4 लाख 10 हजार कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया। 2020 में रिजल्ट आया और कुल 1 लाख 47 हजार कैंडिडेट्स पास हुए। इनमें से 1 लाख 10 हजार कैंडिडेट्स रिजर्व्ड कैटेगरी से थे। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर ही 69,000 टीचर्स का सिलेक्शन हुआ था। मेरिट लिस्ट में 27% की जगह 3.86% OBC रिजर्वेशन मिलने के खिलाफ याचिकाएं दायर हुईं
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद कुछ कैंडिडेट्स ने सिलेक्शन पर सवाल खड़े किए। एग्जाम दे चुके कैंडिडेट अशोक यादव ने एग्जाम में रिजर्वेशन एक्ट का पालन न करने और 18,988 कैंडिडेट्स को OBC कोटे के रिजर्वेशन का फायदा न मिलने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ताओं के मुताबिक OBC कैंडिडेट्स को 27% OBC आरक्षण की जगह सिर्फ 3.86% आरक्षण मिला था। वहीं, सरकार ने कहा था कि OBC कैंडिडेट्स को 31,100 पदों पर भर्ती दी गई है। कोर्ट ने अब माना है कि भर्ती में आरक्षण के नियमों में गड़बड़ी हुई है, इसलिए नई मेरिट लिस्ट 3 महीने में जारी की जाए। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें… करेंट अफेयर्स 1. सीनियर IAS ऑफिसर राजेश कुमार सिंह रक्षा सचिव बने
16 अगस्त को केंद्रीय कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने सेक्रेटरी लेवल के अफसरों के विभाग बदले हैं। सीनियर IAS ऑफिसर राजेश कुमार सिंह को रक्षा सचिव बनाया गया है।वे मौजूदा रक्षा सचिव अरमानी गिरधर की जगह लेंगे, जो 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। 2. डॉ. बिभास ने त्रिपुरा लोकायुक्त की शपथ ली
16 अगस्त को रिटायर्ड जज डॉ. बिभास कांति किलिकदार ने त्रिपुरा के लोकायुक्त के रूप में शपथ ली। राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी ने अगरतला स्थित राजभवन में किलिकदार को शपथ दिलाई। उन्होंने केएन भट्टाचार्य की जगह ली है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. रेलवे में अप्रेंटिस के 4096 पदों पर भर्ती
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) उत्तर रेलवे की ओर से ट्रेड अप्रेंटिसशिप के 4096 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार उत्तर रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सिलेक्शन प्रोसेस : इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन आवेदन की स्क्रीनिंग और स्क्रूटिनी से किया जाएगा। 2. हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल के 5666 पदों पर भर्ती
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग ने कॉन्स्टेबल के 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर 10 सितंबर से आवेदन शुरू कर सकेंगे। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सिलेक्शन प्रोसेस : सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…