नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में जानेंगे झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में फील्ड ऑफिसर के 510 और भारतीय डाक विभाग में 44,228 पदों पर निकली भर्ती के बारे में। करेंट अफेयर्स में गोल्डन स्लैम जीतने वाले 5वें प्लेयर नोवाक जोकोविच और उज्जैन में 1500 लोगों के 10 मिनट तक डमरू बजाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में जानेंगे। टॉप स्टोरी में बात BHU के एडमिशन शेड्यूल और दिल्ली कोचिंग हादसे पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी की। करेंट अफेयर्स 1. शेख हसीना ने बांग्लादेश में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया
5 अगस्त को बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक होने के बाद पीएम शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बताया कि अब सेना अंतरिम सरकार बनाएगी। फिलहाल, बांग्लादेश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। 2. उज्जैन में 1500 लोगों ने एक साथ डमरू बजाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
5 अगस्त को उज्जैन में महाकाल की सवारी के पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। महाकाल लोक के पास शक्ति पथ पर 1500 लोगों ने एक साथ 10 मिनट तक शिप्रा नदी के तट पर डमरू बजाया। इसके बाद उज्जैन का नाम सबसे अधिक लोगों के डमरू बजाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। 3. नोवाक जोकोविच ने टेनिस का गोल्डन स्लैम पूरा किया
4 अगस्त को नोवाक जोकोविच ने टेनिस का गोल्डन स्लैम पूरा कर लिया। जोकोविच ने पेरिस ओलिंपिक में मेंस सिंगल्स टेनिस में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज को 7-6, 7-6 से हराकर गोल्ड जीत लिया। ये जोकोविच के करियर का पहला ओलिंपिक गोल्ड है। दरअसल, टेनिस के 4 ग्रैंड स्लैम यानी ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन टेनिस के साथ ओलिंपिक में भी गोल्ड जीतने वाले को गोल्डन स्लैम विनर माना जाता है। 4. भरतनाट्यम डांसर यामिनी कृष्णमूर्ति का निधन
4 अगस्त को भरतनाट्यम डांसर यामिनी कृष्णमूर्ति का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने साल 1957 में 17 साल की उम्र में भरतनाट्यम में डेब्यू किया था। 1968 में उन्हें पद्मश्री, 2001 में पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में 510 पदों पर भर्ती
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से झारखंड फील्ड वर्कर के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों को 6 से 8 सितंबर तक फॉर्म में करेक्शन का मौका मिलेगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सिलेक्शन प्रोसेस : 2. भारतीय डाक विभाग में 44,228 पदों पर भर्ती
इंडिया पोस्ट जीडीएस के विभिन्न सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ये पद आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, एमपी, राजस्थान, झारखंड के लिए हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सिलेक्शन प्रोसेस : सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली कोचिंग हादसे पर केंद्र, दिल्ली सरकार, MCD को नोटिस जारी किया
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली कोचिंग हादसे का स्वतः संज्ञान लेते हुए केंद्र, दिल्ली सरकार और MCD को नोटिस जारी किया है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भूइयां की बेंच ने कोचिंग सेंटर्स को डेथ चैम्बर कहा। उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर्स बच्चों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं। कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार और MCD को नोटिस जारी कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी मांगी है। दिल्ली में राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। 2. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स 10 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 11 और 12 अगस्त को करेक्शन विंडो ओपन होगी। कैंडिडेट्स काउंसलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट bhucet.samarth.edu.in पर जाकर अपना कोर्स और प्रेफरेंस सिलेक्ट कर सकते हैं। 13 अगस्त को कैंडिडेट्स के चुने गए कोर्स का प्रेफरेंस लॉक हो जाएगा। 3. सुप्रीम कोर्ट ने UPSC कैंडिडेट का रीमेडिकल टेस्ट का आदेश दिया
सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम क्वालिफाई कर चुके कैंडिडेट की 10 साल से रुकी भर्ती के मामले पर फैसला दिया। दरअसल, रक्षित शिवम प्रकाश ने 2014 में UPSC एग्जाम में 93 रैंक हासिल की थी, लेकिन उनका BMI यानी बॉडी मास इंडेक्स 31.75 था, जो ओबीज कैटेगरी में आता है। उन्हें दोबारा मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो टेस्ट नहीं दे सके। इसके बाद 10 साल से उनकी जॉइनिंग रुकी हुई थी। अब SC के आदेश के बाद उनका दोबारा मेडिकल टेस्ट होगा, इसमें फिट पाए जाने के बाद उन्हें दोबारा सर्विस के लिए ऑफर मिल सकता है। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…