Monday, September 16, 2024
HomeGovt Jobsजॉब एजुकेशन बुलेटिन:IBPS के 4455 पदों पर भर्ती के लिए लास्ट...

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:IBPS के 4455 पदों पर भर्ती के लिए लास्ट डेट 21 अगस्त, UPSC ने 45 पदों पर लेटरल एंट्री कैंसिल की

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात IBPS में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 4455 पदों पर भर्ती की। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 21 अगस्त है। इसके अलावा बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन में 10वीं पास के लिए सुपरवाइजर के 466 पदों पर वैकेंसी के बारे में जानेंगे। करेंट अफेयर्स में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा 39 रन बनाने के समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर के रिकॉर्ड के बारे में जानेंगे। टॉप स्‍टोरी में 45 पदों पर UPSC में लेटरल एंट्री के आदेश को रद्द करने की जानकारी। करेंट अफेयर्स 1. भारत को 1000 मेगावाट बिजली निर्यात करेगा नेपाल
19 अगस्त को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि नेपाल भारत को लगभग 1,000 मेगावाट बिजली का निर्यात करेगा। नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा पांच दिनों की भारत यात्रा पर दिल्ली आई हैं। 2. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना
19 अगस्त को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में वानुआतू के गेंदबाज नलिन निपिको के ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए। इस ओवर में 3 नो बॉल भी शामिल थीं। इससे टी-20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा 39 रन का नया रिकॉर्ड बन गया। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. IBPS PO के 4455 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 21 अगस्त
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने राष्ट्रीय बैंकों में 4455 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल है। उम्मीदवार 21 अगस्त तक ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 19 और 20 अक्टूबर को होगा। एग्जाम क्लियर करने वाले उम्मीदवारों के लिए मेन्स एग्जाम का आयोजन 30 नवंबर को किया जाएगा। इन बैंकों में होगी भर्ती : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री। 2. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन में 466 पदों पर भर्ती
सीमा सड़क संगठन (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) ने सुपरवाइजर के 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सिलेक्शन प्रोसेस : सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. UPSC ने वापस ली 45 पदों पर लेटरल एंट्री से होने वाली भर्ती
केंद्र सरकार ने UPSC में 45 पदों पर लेटरल एंट्री के लिए जारी नोटिफिकेशन को रद्द करने के लिए कहा है। अब UPSC ने विज्ञापन जारी कर लेटरल एंट्री से होने वाली नियुक्ति वापस ले ली है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि PM मोदी के कहने पर लेटरल एंट्री का फैसला बदला गया है। राहुल गांधी ने इस भर्ती के लिए जारी किए नोटिफिकेशन का विरोध किया था। 2. मध्यप्रदेश में 12वीं बोर्ड की टॉपर ने सुसाइड किया
मध्य प्रदेश के रीवा में 2020 में क्लास 12 में ह्यूमैनिटीज की टॉपर रहीं खुशी सिंह ने 19 अगस्त को खुदकुशी कर ली। खुशी रीवा के त्योंथर कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थीं और फाइनल ईयर में थीं। उन्होंने 12वीं बोर्ड एग्जाम में 500 में से 486 मार्क्स यानी 97.2% स्कोर हासिल किया था। वो टीचर बनना चाहती थीं। 3. मध्य प्रदेश में सरकार मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों का वेरिफिकेशन करेगी
मध्य प्रदेश सरकार ने मदरसों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन करने का आदेश दिया है। इसके अलावा ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किसी भी सरकारी अनुदान प्राप्त मदरसे में स्टूडेंट को उसकी मर्जी के खिलाफ न पढ़ाया जा रहा हो। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments