नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में जानेंगे IBPS में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 4455 पदों पर निकली भर्ती और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में 10वीं पास के लिए निकलीं 324 पदों पर वैकेंसी के बारे में। करेंट अफेयर्स में WHO के मंकीपॉक्स को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने के बारे में भी जानेंगे। टॉप स्टोरी में बात कोलकाता में जूनियर ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हुए हमले और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए UGC की नई गाइडलाइन की। करेंट अफेयर्स
1. 11वीं बार झंडा फहराने वाले तीसरे PM बने मोदी
15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया। नरेंद्र मोदी 11वीं बार झंडा फहराने वाले तीसरे PM बने। उनके पहले पंडित नेहरू ने 17 बार और इंदिरा गांधी ने 16 बार लाल किले से झंडा फहराया था। अपने संबोधन में आज पीएम मोदी ने कहा कि देश में अगले 5 साल में 75 हजार मेडिकल सीटें बढ़ाई जाएंगी। 2. WHO ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया
14 अगस्त को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है। यह दो साल में दूसरी बार है जब इस बीमारी को हेल्थ इमरजेंसी बताया गया है। मंकीपॉक्स चेचक जैसी एक वायरल बीमारी है। कांगो में इस बीमारी का प्रकोप फैला हुआ है, जिसकी चपेट में पड़ोसी देश भी आ गए हैं। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. IBPS में PO के 4455 पदों पर भर्ती
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने राष्ट्रीय बैंकों में 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 19 और 20 अक्टूबर को होगा। एग्जाम क्लियर करने वाले उम्मीदवारों के लिए मेन्स एग्जाम का आयोजन 30 नवंबर को किया जाएगा। इन बैंकों में होगी भर्ती : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री। 2. HAL में अप्रेंटिस के 324 पदों पर भर्ती
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : ग्रेजुएशन की डिग्री। सिलेक्शन प्रोसेस : सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. IMA ने कहा- आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई हिंसा सरकार की लापरवाही का नतीजा
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 14 अगस्त की रात कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में हुई हिंसा की निंदा की है। IMA ने कहा है कि जिन लोगों की लापरवाही की वजह से ट्रेनी डॉक्टर का रेप और मर्डर हुआ, वो लोग एक बार फिर लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने में नाकाम रहे। CBI इन्वेस्टिगेशन के दौरान घटना के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों पर हमला किया गया है। इसके लिए साफ तौर पर राज्य सरकार जिम्मेदार है। 2. अब यूनिवर्सिटी ही कंडक्ट करेंगी SWAYAM कोर्सेज के लिए एग्जाम
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने कहा है कि जल्द ही यूनिवर्सिटीज SWAYAM कोर्सेज के लिए खद एग्जाम कंडक्ट कर सकेंगी। यूनिवर्सिटीज अपने एकेडमिक कैलेंडर में SWAYAM कोर्सेज का एग्जाम भी शामिल कर सकेंगी। दरअसल, यूनिवर्सिटी के टर्म एंड एग्जाम और SWAYAM कोर्सेज के एग्जाम की डेट्स क्लैश होती हैं। ऐसे में अगर यूनिवर्सिटी ही SWAYAM कोर्सेज के एग्जाम ले, तो डेट्स क्लैश नहीं होंगी और स्टूडेंट्स को परेशानी नहीं होगी। 3. डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए नए नियम सितंबर 2024 से लागू होंगे
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने के लिए नए नियम लागू करने जा रही है। अब ODL और ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को UGC के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो के वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। स्टूडेंट्स अपने ABC-ID की मदद से ऑफिशियल वेबसाइट deb.ugc.ac.in DEB-IB बना सकते हैं। ये ID डिस्टेंस प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए जरूरी होगा। ये नियम सितंबर 2024 से लागू होगा। ODL कोर्सेज में एडमिशन प्रोसेस को पारदर्शी बनाने के लिए ये फैसला लिया गया है। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…